Get Started

टुडे जीके करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 दिसंबर 22 से दिसंबर 28

2 years ago 2.6K Views
Q :  

किस कंपनी ने 4,667 मेगावाट हरित ऊर्जा की आपूर्ति के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) के साथ एक खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) टाटा पावर एसईडी

(B) अदानी ग्रीन एनर्जी

(C) रॉकवेल कॉलिन्स

(D) रिलायंस पावर

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा स्थापित नियामक और प्रौद्योगिकी समाधान सलाहकार समिति (ALeRTS) के प्रमुख कौन हैं?

(A) मुकुंदकम शर्मा

(B) सुदर्शन सेन

(C) दीपक बी फाटक

(D) माधबी पुरी बुच

Correct Answer : D

Q :  

यूनेस्को ने कोलकाता में दुर्गा पूजा को अपनी 2021 की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया है। अब भारत से अमूर्त सांस्कृतिक विरासत बढ़कर ____ हो गई है। 

(A) 14

(B) 13

(C) 12

(D) 10

Correct Answer : D

Q :  

टिकाऊ कृषि के लिए तकनीकी सहयोग परियोजना पर किस राज्य ने संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (UN-FAO) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के साथ समझौता किया है?

(A) हरियाणा

(B) बिहार

(C) राजस्थान

(D) आंध्र प्रदेश

Correct Answer : D

Q :  

‘Pride, Prejudice and Punditry’नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) सी के गैरयाल

(B) भालचंद्र मुंगेकर

(C) शशि थरूर

(D) अनुराधा रॉय

Correct Answer : C

Q :  

थोक महंगाई नवंबर में बढ़कर 14.23 फीसदी हुई, जो मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा है। भारत में WPI मुद्रास्फीति की गणना के लिए आधार वर्ष क्या है?

(A) 2004 - 2005

(B) 2005 - 2006

(C) 2010 - 2011

(D) 2011 - 2012

Correct Answer : D

Q :  

भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान उत्सव का कौन सा संस्करण पणजी, गोवा में शुरू हुआ?

(A) 10th

(B) 11th

(C) 4th

(D) 6th

Correct Answer : A

Q :  

महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए "मिशन शक्ति लिविंग लैब" शुरू करने के लिए किस राज्य ने संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (यूएनसीडीएफ) के साथ समझौता किया है?

(A) कर्नाटक

(B) आंध्र प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) ओडिशा

Correct Answer : D

Q :  

एडीबी ने 2021-2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान _______ पर लगाया है। 

(A) 10.0%

(B) 9.7%

(C) 8.9%

(D) 6.5%

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किसने NFDC, फिल्म्स डिवीजन और चिल्ड्रन फिल्म्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (CFSI) का प्रभार ग्रहण किया है?

(A) आभास झा

(B) रविंदर भाकर

(C) अनिल दवे

(D) सुनील अरोड़ा

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today