Get Started

शीर्ष 100 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 2.7K Views
Q :  

2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में निम्नलिखित राज्यों में किस राज्य में न्यूनतम लिंग अनुपात है?

(A) पंजाब

(B) हरियाणा

(C) ओडिशा

(D) राजस्थान

Correct Answer : B

Q :  

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना भारत में किस वर्ष में प्रारंम्भ हुई थी?

(A) 1997—98

(B) 1999—2000

(C) 2000—2001

(D) 1998—99

Correct Answer : B

Q :  

Ace Against Odds आत्मकथा है?

(A) लिएंडर पेस की

(B) सोमदेव देववर्मन की

(C) सानिया मिर्जा की

(D) महेश भूपति

Correct Answer : C

Q :  

अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर बनी सेलूलर जेल का नाम अब किस महापुरूष के नाम पर रखा गया है?

(A) सुभाष चंद्र बोस

(B) वीर सावरकर

(C) सरदार भगत सिंह

(D) बकिंम चंन्द्र चटर्जी

Correct Answer : B

Q :  

आधुनिक भारत के पिता के नाम से कौन जाना जाता है?

(A) महर्षि देवेन्द्रनाथ टैगोर

(B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(C) केशवचन्द्र सेन

(D) राजा राम मोहन राय

Correct Answer : D

Q :  

भारोत्तोलक मीराबाई चानु किस भारतीय राज्य से सम्बन्ध रखती है—

(A) मणिपुर

(B) असम

(C) त्रिपुरा

(D) अरुणाचल प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

बहुचर्चित कृषि विधेयक 2020 भारतीय संसद में किसने पेश किया?

(A) नरेन्द्र मोदी

(B) सुरिन्दरजीत सिंह अहुवालिया

(C) नरेन्द्रसिंह तोमर

(D) धर्मेन्द्र प्रधान

Correct Answer : C

Q :  

'इंडिया एनर्जी आउटलुक रिर्पोट 2021' को जारी किया गया—

(A) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

(B) ऊर्जा मंत्रालय द्वारा

(C) नीति आयोग द्वारा

(D) अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से कौन सा राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है?

(A) कर

(B) सरकारी व्यय

(C) बैंक दर

(D) सार्वजनिक ऋण

Correct Answer : C

Q :  

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना—सूक्ष्म सिंचाई (PMKSYMI) के तहत किसानों की सभी श्रेणियों के लिए केन्द्र और राज्य की हिस्सेदारी का क्या अनुपात है?

(A) 40:60

(B) 50:50

(C) 60:40

(D) 70:30

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today