Get Started

शीर्ष 100 भारतीय इतिहास जीके प्रश्न

2 years ago 6.9K Views

भारत प्राचीन समय से विश्व का गुरु माना जाता हैं इसिलिये भारत का इतिहास सबसे पुराना एव्म सबसे विशाल हैं भारत के इतिहास में  सिंधु घाटी सभ्यता की उन्नति, वैदिक सभ्यता का निर्माण, जैन धर्म और बौद्ध धर्म का उदय, विभिन्न क विकास शामिल है । यूरोपीय लोगों के आगमन के साथ ही भारत में ब्रिटिश साम्राज्य कि स्थापना हुई जिस कारण से भारत मे स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत हुई  और भारत में पुन: भारत गणराज्य का निर्माण हुआ ।

भारतीय इतिहास जीके प्रश्न

इस लेख में, हम भारत के इतिहास पर शीर्ष 100 भारतीय इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर दे रहे हैं, जो यूपीएससी, एसएससी, राज्य सेवाओं और रेलवे इत्यादि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी है। आप यह लेख पढ कर अपने इतिहास जीके अनुभाग को कवर कर सकते हैं। 

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

शीर्ष 100 भारतीय इतिहास जीके प्रश्न 

  Q :  

निम्नलिखित में से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ?

(A) अलाउद्दीन खल्जी

(B) जलालुद्दीन खल्जी

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

सिंधु सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम क्या है ?

(A) सिंधु घाटी सभ्यता

(B) हड़प्पा सभ्यता

(C) सिंधु सभ्यता

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है ?

(A) आद्य शिव

(B) आद्य इन्द्र

(C) आद्य विष्णु

(D) आद्य ब्रह्मा

Correct Answer : A

Q :  

प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था ?

(A) नागभट्ट

(B) भोज

(C) वट्सराज

(D) दन्तिदुर्ग

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी फसल हड़प्पाकालीन लोगों द्वारा उत्पादित नहीं की जाती थी ?

(A) जौ

(B) गेहूँ

(C) चावल

(D) दालें

Correct Answer : D

Q :  

अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी ?

(A) टीपू सुल्तान

(B) कृष्णदेव राय

(C) शिवाजी

(D) अकबर

Correct Answer : C

Q :  

चैतन्य महापुरुष किस संप्रदाय से जुड़े थे ?

(A) गौड़ीय संप्रदाय

(B) श्री संप्रदाय

(C) वारकरी संप्रदाय

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

महमूद बेगड़ा किस राज्य का प्रसिद्ध सुल्तान था ?

(A) मालवा

(B) जौनपुर

(C) खानदेश

(D) गुजरात

Correct Answer : D

Q :  

जवाबित थे ?

(A) राज्य कानून

(B) कृषि संबंधित कानून

(C) हिन्दुओं से संबंधित मामले

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?

(A) इल्तुतमिश

(B) मालिक काफूर

(C) नासिरुद्दीन

(D) बलबन

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today