Get Started

शीर्ष 30 भारतीय भूगोल प्रश्न और उत्तर

2 years ago 2.2K Views

प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से भूगोल जीके प्रश्न काफी महत्वपूर्ण है।आम तौर पर, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में 3 से 4 भूगोल जीके प्रश्न और उत्तर पूछे जाते हैं, जिनके केवल अधिकतम अध्ययन और अच्छे अभ्यास ही छात्र जीके सेक्शन में पूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं। वैसे तो विश्व का भूगोलिक स्वरुप बहुत विशाल और अनंत है, लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ चुनिंदा भूगोल जीके प्रश्नों को ही शामिल किया जाता है।

भारतीय भूगोल सामान्य ज्ञान

इसलिए, इस ब्लॉग मे मैनें परीक्षा में बार-बार दोहराए जाने वाले शीर्ष 30 भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर साझा किये हैं, जो आपकी परीक्षा तैयारी को जानने में काफी मदद करेंगे। यदि आप बिना अधिक समय लिये भूगोल जीके प्रश्नों को हल करना चाहते हैं, तो अभी से निम्न प्रश्नों का अभ्यास शुरु करें-

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

शीर्ष 30 भारतीय भूगोल प्रश्न और उत्तर      

  Q :  

पृथ्वी की धुरी है ?

(A) झुकी हुई

(B) वक्रीय

(C) क्षैतिज

(D) उर्ध्वाधर

Correct Answer : A

Q :  

रिहंद बांध किस राज्य में है?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) बिहार

Correct Answer : B

Q :  

निमन्लिखित में कौन सी नदी विभ्रंश घाटी से होकर गुजरती है?

(A) ताप्ती

(B) व्यास

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा

Correct Answer : C

Q :  

At what place is Delhi in the country in greenery?

(A) 1st

(B) 2nd

(C) 3rd

(D) 4th

Correct Answer : D

Q :  

दिल्ली का पहला अखबार कब प्रकाशित हुआ था ?

(A) 1836

(B) 1830

(C) 1827

(D) 1825

Correct Answer : A

Q :  

दिल्ली किस नदी के किनारे पर बसी हुई है ?

(A) सतलज

(B) यमुना

(C) मंदाकिनी

(D) व्यास

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किन नदियों के डेल्टाई भागों में मँग्रोव वन पाए जाते हैं ?

( i ) गंगा

( ii ) गोदावरी

( iii ) कृष्णा

(A) केवल ( 1 )

(B) ( i ) तथा( ii )

(C) ( i ) तथा ( iii )

(D) ( i ), ( ii ) तथा ( iii )

Correct Answer : D

Q :  

वंडूर राष्ट्रीय उद्यान (महात्मा गाँधी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान) अवस्थित है-

(A) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में

(B) लक्षद्वीप में

(C) तमिलनाडु में

(D) पुडुचेरी में

Correct Answer : A

Q :  

कौनसा स्टील कारखाना भारत की स्वतंत्रता से पहले स्थापित किया गया?

(A) भिलाई

(B) बोकारो

(C) राउरकेला

(D) जमशेदपुर

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा हिमनद नुब्रा घाटी में अवस्थित है?

(A) बाटुरा

(B) हिस्पार

(C) बाल्टोरो

(D) सियाचिन

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today