Get Started

Top 50 GK Questions and Answers

2 years ago 1.3K Views
Q :  

हॅपी फेस स्पाइडर (Happy face spider) नामक मकडी कहाँ पायी जाती है ?

(A) सब-सहारन अफ़्रीका

(B) अफ्रिका

(C) यूरोप

(D) हेवाइयन आइलॅंड्स

Correct Answer : D

Q :  

वह जोत जो किसानों को कम से कम एक जीविका तो उपलब्ध कराती है, कहलाती है ?

(A) अनुकूलतम जोत

(B) जीविका जोत

(C) आर्थिक जोत

(D) सीमान्त जोत

Correct Answer : C

Q :  

वह स्थानीय शासक कौन था, जिससे मई 1498 में कालीकट में पहुँचने पर वास्कोडिगामा मिला था ?

(A) सिराज

(B) भगवान लाल

(C) राजेन्द्रन नायर

(D) जामोरिन

Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रिय आय निकालने के लिए एन एन पी में से निम्नलिखित में से किसको घटाया जाता है ?

(A) पूंजी उपभोग छूट

(B) अप्रत्यक्ष कर

(C) इमदाद

(D) ब्याज

Correct Answer : B

Q :  

मोती मस्जिद' निम्नलिखित में से किस नगर में स्थित है ?

(A) आगरा

(B) जयपुर

(C) अहमदाबाद

(D) लाहौर

Correct Answer : A

Q :  

अंग्रेजों द्वारा निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को फाँसी की सजा दी गई थी ?

(A) जतिन दास

(B) चन्द्रशेखर आजाद

(C) कल्पना दत्त

(D) राजगुरु

Correct Answer : D

Q :  

भारत का केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) लखनऊ

(C) चेन्नई

(D) बेंगलूर

Correct Answer : B

Q :  

भारत मे पहली बार सफेद बाघ कहाँ देखा गया ?

(A) कोल्काता

(B) रेवा

(C) जलगाँव

(D) भोपाल

Correct Answer : B

Q :  

देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े थे ?

(A) पण्डवानी

(B) पंथी नृत्य

(C) ढोकरा नृत्य

(D) घनकुल

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है ?

(A) प्राकृतिक गैस

(B) Option

(C) भूतापीय ऊर्जा

(D) कोयला

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today