Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.2K Views
Q :  

विश्व में महाद्वीपों की कुल संख्या है

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 9

Correct Answer : C

Q :  

किस देश में सर्वप्रथम 'प्रसार' शब्द का प्रयोग हुआ ?

(A) भारत

(B) कनाडा

(C) अमेरिका

(D) चीन

Correct Answer : C

Q :  

सेमांग जनजाति का निवास है ?

(A) मलेशिया

(B) टुण्ड्रा प्रदेश

(C) कालाहारी

(D) मध्य अफ्रीका

Correct Answer : A

Q :  

ब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति कहाँ पायी जाती है ?

(A) सं. रा. अ.

(B) फिलीपींस

(C) ग्रेट-ब्रिटेन

(D) फ़्रांस

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति वृक्षों पर निवास करती है ?

(A) मसाई

(B) वेद्दा

(C) पिग्मी

(D) सकाई

Correct Answer : C

Q :  

एस्किमो लोगों का मुख्य व्यवसाय है ?

(A) कृषि कार्य

(B) आखेट व मत्स्यन

(C) हस्तशिल्प निर्माण

(D) लकड़ी काटना

Correct Answer : B

Q :  

एस्किमो जनजाति के लोग स्लेज का निर्माण किससे करते हैं ?

(A) सील की हड्डियों से

(B) बर्फ से

(C) लकड़ी से

(D) रेण्डियर की हड्डियों से

Correct Answer : A

Q :  

कौन-सा देश पहले न्यू ग्रेनेडा के नाम से जाना जाता था ?

(A) कोलम्बिया

(B) पेरू

(C) वेनेजुएला

(D) बोलीविया

Correct Answer : A

Q :  

किस देश का प्राचीन नाम फारमोसा है ?

(A) ईरान

(B) म्यान्मार

(C) ताइवान

(D) इराक

Correct Answer : C

Q :  

किस देश का प्राचीन नाम पार्शिया है ?

(A) ईरान

(B) मलेशिया

(C) इराक

(D) ताइवन

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today