Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.2K Views
Q :  

ब्राज़ील की राष्ट्रीय मुद्रा ______ है।

(A) रियॉल

(B) फ्रांक

(C) पॉउंड

(D) येन

Correct Answer : A

Q :  

विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 जुलाई

(B) 10 जुलाई

(C) 11 जुलाई

(D) 19 जुलाई

Correct Answer : C

Q :  

अमेरिकी स्वतंत्रता की लड़ाई कब हुई थी?

(A) 1770

(B) 1772

(C) 1774

(D) 1776

Correct Answer : D

Q :  

अफ्रीका में निम्नलिखित में से कौन सा एक देश नहीं है?

(A) जाम्बिया

(B) बोत्सवाना

(C) लेसोथो

(D) नाइजीरिया

Correct Answer : D

Q :  

थाईलैंड की मुद्रा क्या है?

(A) लीरा

(B) बहत

(C) डॉलर

(D) कायत

Correct Answer : B

Q :  

रेड इंडियन हैं-

(A) उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी

(B) नीलगिरी पहाड़ियों के मूल निवासी

(C) असम की पहाड़ी जनजाति

(D) दक्षिण अफ्रिका की मूल प्रजाति

Correct Answer : A

Q :  

लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा शहर है-

(A) मेक्सिको सिटी

(B) कराकस

(C) रियो-डी-जेनेरो

(D) ब्यूनस आयर्स

Correct Answer : A

Q :  

चेपू ______ का एक अनूठा सांस्कृतिक प्रतीक है।

(A) भूटान

(B) चीन

(C) म्यांमार (बर्मा)

(D) नेपाल

Correct Answer : D

Q :  

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(A) जिनेवा

(B) वाशिंगटन

(C) पेरिस

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 1 मई

(B) 14 मई

(C) 23 मई

(D) 30 मई

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today