Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.2K Views
Q :  

एटम बम की खोज किसने की थी ?

(A) आटोहान

(B) अल्बर्ट आइस्टाइन

(C) कैपलर

(D) रदरफोर्ड

Correct Answer : A

Q :  

कण द्वारा चले मार्ग की प्रकृति निर्धारित होती है ?

(A) त्वरण से

(B) वेग से

(C) विस्थापन से

(D) उपर्युक्त किसी से नहीं

Correct Answer : D

Q :  

तत्काल शक्ति के लिए खिलाड़ी किसका उपयोग करते है ?

(A) सुक्रोज

(B) विटामिन सी

(C) नमक

(D) दूध

Correct Answer : A

Q :  

हाइपो जिसका उपयोग फोटोग्राफी में होता है, रासायनिक तौर पर कहलाता है ?

(A) सिल्वर ब्रोमाइड

(B) सोडियम थायो सल्फेट

(C) सोडियम फॉस्फेट

(D) सोडियम नाइट्रेट

Correct Answer : B

Q :  

गन पॉउडर मिश्रण होता है ?

(A) मिट्टी और TNT का

(B) गंधक, मिट्टी और लकड़ी के कोयले का

(C) शोरा, गंधक और लकड़ी के कोयले का

(D) टी.एन.टी. व लकड़ी के कोयला का

Correct Answer : C

Q :  

प्राकृतिक रबड़ को कठोर तथा उछालने योग्य बनाने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?

(A) पेट्रोल की जैली

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) गंधक

(D) स्पंज

Correct Answer : C

Q :  

बैटरी बनाने में किस अम्ल का उपयोग होता है ?

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल

(B) नाइट्रिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) एसिटिक अम्ल

Correct Answer : A

Q :  

गुब्बारों में हाइड्रोजन की अपेक्षा हीलियम भरना अधिक उपयोगी माना जाता है, क्योंकि ?

(A) यह सस्ती होती है

(B) कम भारी होती है

(C) उड़न क्षमता अधिक होती है

(D) यह हवा के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है

Correct Answer : D

Q :  

खनिजों एवं चट्टानों में कौनसा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है ?

(A) कार्बन

(B) सिलिकॉन

(C) हाइड्रोजन

(D) बोरोन

Correct Answer : A

Q :  

सिरके की प्रकृति अम्लीय किसके कारण होती है ?

(A) साइट्रिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) एसिटिक अम्ल

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today