Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.3K Views
Q :  

गांधी - इरविन समझौते पर किस वर्ष हस्ताक्षर किया गया था ?

(A) 1932

(B) 1933

(C) 1930

(D) 1931

Correct Answer : D

Q :  

स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में किसने कार्य किया था ?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) सी.राजगोपालाचारी

(C) के. कामराज

(D) मोरारजी देसाई

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा आंदोलन 1942 में शुरू हुआ था?

(A) असहयोग आंदोलन

(B) खिलाफत आंदोलन

(C) भारत छोड़ो आंदोलन

(D) होमरूल आंदोलन

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित शासकों में से किसने अपने सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति को मुद्रित किया था और उसका नाम नागारी अक्षरों में अंकित था ?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) इल्तुतमिश

(C) मुहम्मद गज़नी

(D) मुहम्मद गोरी

Correct Answer : D

Q :  

अलेक्जेंडर महान ने शासन के दौरान भारत पर हमला किया ?

(A) अजातशत्रु

(B) बिंबिसार

(C) महापादा नंदा

(D) धन नंदा

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से माउंट आबू के पास मोहम्मद गोरी को किसने हराया था ?

(A) भीमदेव सोलंकी प्रथम

(B) भीमदेव सोलंकी तृतीय

(C) भीमदेव सोलंकी द्वितीय

(D) विजया देव

Correct Answer : C

Q :  

अक्टूबर 1867 में विद्रोह के समय कोटा में अंग्रेज पोलिटीकल एजेन्ट कौन 

(A) रिचर्ड

(B) मेजर बर्टन

(C) पैथिक लोरेन्स

(D) जॉर्ज लोरेन्स

Correct Answer : B

Q :  

किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को पराजित किया था ?

(A) शिवाजी

(B) महाराणा प्रताप

(C) शेरशाह

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

मुमताज महल का असली नाम था ?

(A) अर्जुमन्द बानो बेगम

(B) रोशन आरा

(C) लाडली बेगम

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया ?

(A) 1912

(B) 1915

(C) 1918

(D) 1925

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today