Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.2K Views
Q :  

रमनापारी किस पशु की प्रमुख नस्ल है ?

(A) गाय

(B) भेड़

(C) बकरी

(D) भैंस

Correct Answer : D

Q :  

काकरापार परमाणु शक्ति स्टेशन ____ में स्थित है

(A) तमिलनाडु

(B) गुजरात

(C) मध्य प्रदेश

(D) उराखंड

Correct Answer : B

Q :  

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वैकल्पिक, हरित परिवहन ईंधन के रूप में संपीड़ित बायो-गैस को बढ़ावा देने के लिए कौन सी पहल शुरू की?

(A) पेट्रोटेक

(B) सत्ता

(C) सक्षम

(D) उज्ज्वला

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

'मेदिनी पुरस्कार योजना' का उद्देश्य किस भाषा में पुस्तकों के मूल लेखन को बढ़ावा देना है?

(A) अंग्रेजी

(B) हिन्दी

(C) बंगाली

(D) तेलुगू

(E) संस्कृत

Correct Answer : B

Q :  

भारत सरकार द्वारा ____ की जाँच के लिए माइक्रोडॉट तकनीक शुरू की जाएगी।

(A) वाहन चोरी

(B) बैंक चोरी

(C) सोने की तस्करी

(D) अवैध लेनदेन

(E) साइबर अपराध

Correct Answer : A

Q :  

वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) भारत की पहली स्वदेशी रूप से निर्मित इंजन-रहित ट्रेन ____ द्वारा निर्मित और डिजाइन की गई है।

(A) इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई

(B) रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला

(C) मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली

(D) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

नेल्सन मंडेला फाउंडेशन इस वर्ष के नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस को कार्रवाई के लिए समर्पित कर रहा है 

(A) अन्याय

(B) आतंकवाद

(C) गरीबी

(D) गुलामी

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता

(B) दिल्ली

(C) पुणे

(D) देहरादून

Correct Answer : D

Q :  

Which author has authored the book 'Azad Bachpan Ki Aur'?

(A) Kailash Satyarthi

(B) Radhakanta Adiga

(C) Deepak Mishra

(D) Subhash Chandra

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय सरकारी एजेंसी जो आपराधिक आँकड़ों को एकत्रित करने और विश्लेषित करने के लिए उत्तरदायी है

(A) उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो

(B) राष्ट्रीय स्वचालित अंगुलिछाप पहचान प्रणाली

(C) राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today