Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.4K Views
Q :  

17 वीं लोकसभा का नया लोकसभा स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) ओम बिड़ला

(B) सुमित्रा महाजन

(C) वीरेन्द्र कुमार

(D) मृत्युंजय महापात्रा

Correct Answer : A

Q :  भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?

(A) 9

(B) 11

(C) 12

(D) 20

Correct Answer : B
Explanation :
Answer: B) 11 व्याख्या: भारतीय संविधान के अनुच्छेद ५१ ए में भारत के नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों की सूची: १. संविधान द्वारा पालन करने और इसके आदर्श और संस्थानों का सम्मान करने के लिए; 2. स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय संघर्ष को प्रेरित करने वाले महान आदर्शों को संजोना और उनका पालन करना; 3. भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना; 4. देश की रक्षा करने और राष्ट्रीय सेवा प्रदान करने के लिए जब ऐसा करने का आह्वान किया गया; 5. महिलाओं की गरिमा के लिए अपमानजनक प्रथाओं को त्यागने के लिए धार्मिक, भाषाई और क्षेत्रीय विविधताओं को पार करने वाले भारत के सभी लोगों के बीच सद्भाव और सामान्य भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना; 6. हमारी समग्र संस्कृति की समृद्ध विरासत को महत्व देना और संरक्षित करना; 7. वनों, झीलों, नदियों, और वन्य-जीवन सहित प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और सुधार के लिए और जीवित प्राणियों के लिए दया का भाव रखना; 8. वैज्ञानिक स्वभाव, मानवतावाद और जांच और सुधार की भावना को विकसित करने के लिए; 9. सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और हिंसा को रोकना; 10. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधि के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास करने के लिए 11. जो एक माता-पिता या अभिभावक है, अपने बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए, या जैसा भी मामला हो, छह से चौदह वर्ष की आयु के बीच वार्ड।

Q :  

भारत का प्रधानमंत्री है- 

(A) निर्वाचित

(B) नियुक्त

(C) नामांकित

(D) चयनित

Correct Answer : B

Q :  

राज्य मंत्रिपरिषद किसके प्रति सामूहिक रूप से जवाबदेह है?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) भारत के राष्ट्रपति

(D) विधानसभा

Correct Answer : D

Q :  

रेडक्रॉस का संस्थापक कौन था ?

(A) बैडेन पॉवेल

(B) फ्रेडरिक पास्से

(C) जे. एच. ड्यूनान्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ?

(A) हेग

(B) न्यूयॉर्क

(C) जिनेवा

(D) पेरिस

Correct Answer : A

Q :  

वर्ण भेद के विरुद्ध संयुक्त राज्य सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ?

(A) जेनेवा

(B) डरबन

(C) दोहा

(D) रोम

Correct Answer : B

Q :  

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सर्वाधिक बार निषेधाधिकार का प्रयोग किस देश ने किया ?

(A) रूस

(B) अमरीका

(C) फ्रांस

(D) ब्रिटेन

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा प्रस्तावना में दो शब्द समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष जोड़े गए थे 

(A) 28th

(B) 40th

(C) 42nd

(D) 52nd

Correct Answer : C

Q :  

संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ?

(A) 26 नवम्बर 1949

(B) 15 अगस्त 1947

(C) 26 जनवरी 1850

(D) 12 दिसम्बर 1976

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today