Get Started

महत्तवपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर

3 years ago 4.0K Views
Q :  

मत्तूर गांव जहां के निवासी संस्कृत बोलने के लिए जाने जाते हैं, किस प्रदेश में है?

(A) कर्नाटक

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : B

Q :  

मड़ई त्यौहार किस प्रदेश का आदिवासी त्यौहार है?

(A) मध्य प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) आंध्र प्रदेश

(D) छत्तीसगढ़

Correct Answer : D

Q :  

शेषेर कविता निम्नलिखित में किसकी रचना है?

(A) रविंद्र नाथ टैगोर

(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी

(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

Correct Answer : A

Q :  

भारत के अलावा तमिल भाषा कहाँ की आधिकारिक भाषा है?

(A) श्रीलंका और सिंगापुर

(B) मॉरिशस और सिंगापुर

(C) श्रीलंका और मलेशिया

(D) इंडोनेशिया और मलेशिया

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में कौन से सम्प्रदाय की स्थापना संत तुकाराम ने की?

(A) वारकरी सम्प्रदाय

(B) परनामी सम्प्रदाय

(C) श्री सम्प्रदाय

(D) रुद्र सम्प्रदाय

Correct Answer : A

Q :  

सिंघे खाबाब्स किस प्रदेश का त्यौहार है?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) जम्मू कश्मीर

(C) राजस्थान

(D) हरयाणा

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today