Get Started

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 388.5K Views

बहुत महत्वपूर्ण राजस्थान जीके प्रश्न

 

Q.11 वह कौनसा स्थान हैं जहां ताम्र वस्तुएं तो नहीं मिली किन्तु कपिषवर्णी मृद्पात्र ताम्रयुगीन होने का प्रमाण हैं?

(A) नोह (भरतपुर)

(B) तरखानवालों का ढेरा (श्रीगंगानगर)

(C) याक 84 (श्रीगंगानगर)

(D) सुनारी (झुंझुनू)

Ans .  A

Q.12 सवाई शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस कछवाह शासक द्वारा किया गया?

(A) प्रतापसिंह

(B) मानसिंह

(C) जयसिंह II

(D) जयसिंह प्रथम

Ans .  C

Q.13 सवाई जयसिंह ने किस स्थान पर वेधशाला का निर्माण कराया था?

(A) दिल्ली

(B) बनारस (उज्जेन)

(C) मथुरा-जयपुर

(D) उपर्युक्त सभी

Ans .  D

Q.14 सवाई जयसिंह ने विद्याधर वास्तुशिल्पी की सहायता से जयनगर बस्ती, जो जयपुर के नाम से प्रसिद्ध हुई, कब स्थापना की?

(A) 1727

(B) 1427

(C) 1527

(D) 1827

Ans .  A

Q.15 जयनिवास महल (आमेर) का जयसिंह द्धितीय द्वारा कब निर्माण करवाया गया?

(A) 1725

(B) 1727

(C) 1625

(D) 1772

Ans .  A

Q.16 आमेर के कछवाह शासकों को किस शिलालेख में रघुवंशतिलक पुकारा गया हैं?

(A) चिरवा का शिलालेख

(B) बिजौलिया का शिलालेख

(C) बैराठ शिलालेख

(D) आमेर का लेख

Ans .  D

Q.17 अकबर ने किस हाडा शासक को राव राजा की उपाधि प्रदान की थी?

(A) शत्रुशाल

(B) सुरजन हाडा

(C) राजवर सिंह

(D) राव माधोसिंह

Ans .  B

Q.18 जहाँगीर ने किस बूंदी शासक को सरबून्दराय और रामराज की उपाधियों से विभूषित किया?

(A) शत्रुशाल

(B) सुरजन हाडा

(C) राजवर सिंह

(D) राव रतनसिंह

Ans .  D

Q.19 बूंदी राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(A) शत्रुशाल

(B) सुरजन हाडा

(C) देवीसिंह हाडा

(D) राव रतनसिंह

Ans .  D

Q.20 चौहान वंश का संस्थापक कौन था जिसे सांभर झील का प्रवर्तक कहा जाता हैं?

(A) वासुदेव

(B) विग्रहराज चतुर्थ

(C) अजयराज चौहान

(D) हम्मीर

Ans .  A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today