Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर

2 years ago 3.1K Views
Q :  

इनमें से किसे 2021 के लिए UNHCR नानसेन रिफ्यूजी अवार्ड से सम्मानित किया है?

(A) Jeel Albena Association for Humanitarian Development

(B) Society for Humanitarian Solidarity

(C) The International Council for Voluntary Agencies

(D) The League of Red Cross Societies

Correct Answer : A

Q :  

जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?

(A) मासायोशी सोन

(B) योशीहिदे सुगा

(C) शिंजो अबे

(D) फ़ुमिओ किशिदा

Correct Answer : D

Q :  

पुस्तक "माई लाइफ इन फुल: वर्क, फैमिली एंड अवर फ्यूचर" निम्नलिखित में से किसका संस्मरण है?

(A) संगीता रेड्डी

(B) कृतिका पांडे

(C) किरण मजूमदार-शॉ

(D) इंद्रा नूई

Correct Answer : D

Q :  

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज (NSDL) के नव नियुक्त एमडी और सीईओ का नाम बताइए।

(A) जी शिवकुमार

(B) पद्मजा चंद्रू

(C) रजनी गुप्ता

(D) प्रिया सिंह

Correct Answer : B

Q :  

IFSC में सस्टेनेबल फाइनेंस हब पर IFSCA द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) सुजॉय बोस

(B) अमित गर्ग

(C) वी बालासुब्रमण्यम

(D) सी.के. मिश्रा

Correct Answer : D

Q :  

हाई कोर्ट ने निम्न में से किस राज्य सरकार को घर तक राशन पहुँचाने की स्कीम (डोर स्टेप डिलीवरी) को मंजूरी प्रदान कर दी है?

(A) पंजाब सरकार

(B) तमिलनाडु सरकार

(C) दिल्ली सरकार

(D) बिहार सरकार

Correct Answer : C

Q :  

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने कितने साल तक के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला एक किट विकसत की है?

(A) 20 साल

(B) 16 साल

(C) 22 साल

(D) 25 साल

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में किस देश ने तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान को मल्टी-बिलियन डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) परियोजनाओं में शामिल होने पर चर्चा की है?

(A) पाकिस्तान

(B) नेपाल

(C) चीन

(D) रूस

Correct Answer : A

Q :  

NPCI ने 'RuPay On-the-Go' संपर्क रहित भुगतान समाधान लॉन्च करने के लिए किस बैंक के साथ भागीदारी की है?

(A) एक्सिस बैंक

(B) एचडीएफसी बैंक

(C) यस बैंक

(D) कोटक महिंद्रा बैंक

Correct Answer : C

Q :  

किस मंत्रालय ने 'एल्डर लाइन' नामक वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन शुरू की है?

(A) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

(B) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(C) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

(D) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today