Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 13 नवंबर से 19 नवंबर

2 years ago 1.9K Views
Q :  

भारत ने 10 नवंबर 2021 को कौन-सा इलेक्ट्रिक वाहन जागरूकता वेब पोर्टल लॉन्च किया है?

(A) ई-अमृत पोर्टल

(B) परिवहन पोर्टल

(C) ई-परिवहन पोर्टल

(D) इनमें से कोई नहीं.

Correct Answer : A

Q :  

भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 52वां संस्करण गोवा में कब आयोजित होगा?

(A) नवंबर 20

(B) नवंबर 15

(C) 14 नवंबर

(D) 13 नवंबर

Correct Answer : A

Q :  

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का अगला प्रमुख निम्न में से किस पूर्व खिलाड़ी को नियुक्त किया गया है?

(A) वीवीएस लक्ष्मण

(B) सुनील गावस्कर

(C) अनिल कुंबले

(D) जहीर खान

Correct Answer : A

Q :  

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2022 की मेजबानी निम्न में से किस देश को प्रदान की गयी है?

(A) तुर्की

(B) मिस्त्र

(C) ईरान

(D) रूस

Correct Answer : B

Q :  

भारत के किस राज्य में 15 नवंबर, 2021 से 19 नवंबर, 2021 तक इनोवेटर्स और स्टार्ट-अप्स के लिए इंडिया टेक्नोप्रेन्योरशिप सीरीज का आयोजन किया जा रहा है?

(A) दिल्ली

(B) हरियाणा

(C) केरल

(D) गुजरात

Correct Answer : C

Q :  

पीटीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) दिनकर सिंह

(B) रजनीश शर्मा

(C) दीपक अमिताभ

(D) राजीव कुमार मिश्रा

Correct Answer : D

Q :  

संकल्प गुप्ता भारत के _________ ग्रैंडमास्टर बन गए हैं।

(A) 71st

(B) 81st

(C) 61st

(D) 41st

Correct Answer : A

Q :  

साइबर सुरक्षा सम्मेलन 'c0c0n' का कौन सा संस्करण वस्तुतः 10-13 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा?

(A) 15th

(B) 16th

(C) 17th

(D) 14th

Correct Answer : D

Q :  

13 साल के तजामुल इस्लाम ने हाल ही में वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। वह निम्नलिखित में से कहाँ के मूल निवासी है:

(A) हरियाणा

(B) पंजाब

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) असम

Correct Answer : C

Q :  

"एन इकोनॉमिस्ट एट होम एंड एब्रॉड: ए पर्सनल जर्नी" नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) सुब्रमण्यम स्वामी

(B) झुम्पा लाहिड़ी

(C) शंकर आचार्य

(D) कावेरी बमजई

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today