Get Started

साप्ताहिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021 (26 जून से 02 जुलाई)

3 years ago 4.1K Views
Q :  

तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में तीन गोल्ड जीतने वाली कौन सी भारतीय तीरंदाज दुनिया की नम्बर एक तीरंदाज बन गयीं हैं?

(A) दीपिका कुमारी

(B) केके वेणुगोपाल

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) कविता शर्मा

Correct Answer : A

Q :  

नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के पैनल ने किस महिला क्रिकेटर को डोप टेस्ट में फेल होने पर 4 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है?

(A) केके वेणुगोपाल

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) अंशुला राव

(D) कविता शर्मा

Correct Answer : C

Q :  

शैली-एन फ्रेजर-प्राइस ने दुनिया की दूसरी सबसे तेज महिला का खिताब जीता। वह ____________ से संबंधित है।

(A) जमैका

(B) कांगो गणराज्य

(C) मेडागास्कर

(D) मोरक्को

Correct Answer : A

Q :  

उस फ्लाइंग ऑफिसर का नाम बताइए, जो भारतीय वायु सेना (IAF) में फाइटर पायलट के रूप में शामिल होने वाली जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बन गई है।

(A) मावया सुदन

(B) अवनि चतुर्वेदी

(C) भावना कान्त

(D) मोहना जीतरवाल

Correct Answer : A

Q :  

वित्त मंत्रालय ने __________ से अधिक संपत्ति आकार वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) को SARFAESI कानून का उपयोग करके बकाया वसूलने की अनुमति दी है।

(A) Rs 100 करोड़

(B) Rs 200 करोड़

(C) Rs 300 करोड़

(D) Rs 400 करोड़

Correct Answer : A

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस हर साल _______ को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

(A) 20 जून

(B) 21 जून

(C) 22 जून

(D) 23 जून

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से भारत का कौन सा शहर APAC क्षेत्र में शीर्ष पांच प्रौद्योगिकी केंद्रों के रूप में उभरा है?

(A) हैदराबाद

(B) बेंगलुरु

(C) चेन्नई

(D) मुंबई

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today