Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 30 अक्टूबर से 05 नवंबर

2 years ago 2.5K Views
Q :  

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) ने एक ई-राष्ट्रीय स्तर का जागरूकता कार्यक्रम 'संभव' शुरू किया है। MSME के वर्तमान केंद्रीय मंत्री कौन हैं?

(A) नरेंद्र सिंह तोमर

(B) नारायण राणे

(C) अर्जुन मुंडा

(D) स्मृति जुबिन ईरानी

Correct Answer : B

Q :  

कौन सा राज्य अपनी वन्यजीव कार्य योजना 2021-30 पारित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) झारखंड

(C) महाराष्ट्र

(D) छत्तीसगढ़

Correct Answer : C

Q :  

भारतीय सेना प्रत्येक वर्ष 27 अक्टूबर को 'इन्फैंट्री डे' के रूप में मनाती है। इस वर्ष राष्ट्र ने  27 अक्टूबर, 2021 को अपना ______ इन्फैंट्री दिवस मनाया।

(A) 71st

(B) 72nd

(C) 73rd

(D) 75th

Correct Answer : D

Q :  

श्रमिकों को सब्सिडी वाले ई-वाहन प्रदान करने के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'गो ग्रीन' योजना शुरू की है?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) मध्य प्रदेश

(D) गुजरात

Correct Answer : D

Q :  

किस बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड 'का-चिंग' लॉन्च करने के लिए इंडिगो के साथ करार किया है?

(A) करूर वैश्य बैंक

(B) साउथ इंडियन बैंक

(C) कर्नाटक बैंक

(D) कोटक महिंद्रा बैंक

Correct Answer : D

Q :  

FloBiz ने अपने प्रमुख उत्पाद myBillBook के लिए निम्नलिखित में से किसे ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

(A) पंकज त्रिपाठी

(B) सोनू सूद

(C) राजकुमार राव

(D) मनोज बाजपेयी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस देश ने अनीता आनंद को अपना राष्ट्रीय रक्षा मंत्री नियुक्त किया है?

(A) इटली

(B) यूके

(C) यूएसए

(D) कनाडा

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन जर्मन बुक ट्रेड 2021 का शांति पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई है?

(A) सुज़ाना क्लार्क

(B) जेन गुडाल

(C) मारिया रेसा

(D) त्सित्सी डांगरेम्बगा

Correct Answer : D

Q :  

"Kamala Harris: Phenomenal Woman" नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) अमिताभ घोष

(B) चिदानंद राजघट्टा

(C) अवतार सिंह भसीन

(D) झुम्पा लाहिरी

Correct Answer : B

Q :  

देश के प्रमुख बंदरगाह के लिए भारत के पहले रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (ROIP) सिस्टम का अनावरण इनमें से किस बंदरगाह पर किया गया है?

(A) कांडला पोर्ट

(B) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट

(C) पारादीप पोर्ट

(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today