Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 19 जुलाई से 25 जुलाई

2 years ago 1.6K Views
Q :  

किस राज्य सरकार ने अपनी खुद की पुलिस ऐप और ई-एफआईआर सेवा शुरू की है? 

(A) उत्तराखण्ड

(B) पंजाब

(C) गोवा

(D) गुजरात

Correct Answer : A

Q :  

किस दूरसंचार कंपनी ने भारत के पहले 5G निजी नेटवर्क का सफल परीक्षण पूरा किया है? 

(A) भारती एयरटेल

(B) रिलायंस कम्युनिकेशंस

(C) वोडाफोन इंडिया

(D) टाटा टेलीसर्विसेज

Correct Answer : A

Q :  

बैडमिंटन टूर्नामेंट 'सिंगापुर ओपन 2022 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?

(A) रेचानॉक इंथानॉन (थाईलैंड)

(B) पीवी सिंधु (भारत)

(C) मिशेल लियू (कनाडा)

(D) साइना कावाकामी (जापान)

Correct Answer : B

Q :  

13वें पीटर्सबर्ग जलवायु संवाद का आयोजन किस शहर में किया गया है?

(A) नई दिल्ली

(B) बर्लिन

(C) पेरिस

(D) टोक्यो

Correct Answer : B

Q :  

किस सामान्य बीमा कंपनी ने मोटर बीमा ओन डैमेज पॉलिसियों के लिए एक ऐड-ऑन सुविधा ‘Pay as you Drive’ लॉन्च की है?

(A) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस

(B) गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस

(C) चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस

(D) भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस

Correct Answer : B

Q :  

भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक किसे माना जाता है, जिनका हाल ही में निधन हो गया?

(A) ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल

(B) राहुल सचदेवा

(C) मोहन अग्निहोत्री

(D) संजय त्रिपाठी

Correct Answer : D

Q :  

भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राहुल सचदेवा

(B) राजीव रंजन तिवारी

(C) विशाल त्रिपाठी

(D) मुस्तफिजुर रहमान

Correct Answer : D

Q :  

चंद्र दिवस निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 20 जुलाई

(B) 15 जुलाई

(C) 14 जुलाई

(D) 21 जुलाई

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन गूगल पैरेंट अल्फाबेट इंक के बोर्ड में शामिल हुआ है? 

(A) आर्थर डी. लेविंसन

(B) टिम कुक

(C) एलेक्स गोर्स्की

(D) मार्टी शावेज़

Correct Answer : D

Q :  

41वां विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन टूर्नामेंट किसने जीता है? 

(A) मैग्नस कार्लसन

(B) डी गुकेश

(C) अलीरेज़ा फ़िरोज़ा

(D) अरविंद चितंबरम

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today