Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जून 07 से जून 13

2 years ago 2.9K Views
Q :  

आलोक कुमार चौधरी किस बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है?

(A) एसबीआई

(B) पीएनबी

(C) बैंक ऑफ बड़ौदा

(D) बैंक ऑफ इंडिया

Correct Answer : A

Q :  

विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 07 जून

(B) 08 जून

(C) 05 जून

(D) 02 जून

Correct Answer : B

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय एल्युमीनियम संस्थान के नए अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?

(A) सतीश पाई

(B) राहुल त्यागी

(C) मोहन मल्होत्रा

(D) अशोक अग्निहोत्री

Correct Answer : A

Q :  

किस राज्य सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की है?

(A) बिहार

(B) पंजाब

(C) तमिलनाडु

(D) राजस्थान

Correct Answer : D

Q :  

भारत और किस देश के बीच 05 जून से 16 जून, 2022 तक एक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘पूर्व सम्प्रीति-X’ (EX SAMPRITI-X) का आयोजन किया जा रहा है?

(A) चीन

(B) रूस

(C) पाकिस्तान

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : D

Q :  

किस राज्य ने भ्रष्ट अधिकारियों को सबूत के साथ रिपोर्ट करने के लिए '14400 ऐप' लॉन्च किया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) झारखंड

(D) आंध्र प्रदेश

Correct Answer : D

Q :  

किस राज्य सरकार ने 'नान मुधलवन (Naan Mudhalvan)' के तहत विद्यार्थियों के लिए ‘नालया थिरन (Nalaya Thiran)’ कौशल कार्यक्रम शुरू किया है?

(A) केरल

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : D

Q :  

किस देश को पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक-2022 (Environmental Performance Index-2022) में सबसे नीचे स्थान दिया गया है?

(A) भारत

(B) चीन

(C) रूस

(D) जापान

Correct Answer : A

Q :  

विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास के अनुमान को घटाकर _____ प्रतिशत कर दिया है।

(A) 7.5

(B) 6.5

(C) 5.5

(D) 8.5

Correct Answer : D

Q :  

स्विट्जरलैंड के लुसाने में एफआईएच हॉकी 5एस चैंपियनशिप का उद्घाटन करने के लिए भारत ने किसे हराया?

(A) बेल्जियम

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) कनाडा

(D) नीदरलैंड

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today