Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 24 मई से 30 मई

2 years ago 1.8K Views
Q :  

कौन सी कंपनी भारतीय गैस एक्सचेंज पर घरेलू गैस का व्यापार करने वाली भारत की पहली एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन (E&P) कंपनी बन गई है?

(A) गेल इंडिया लिमिटेड

(B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

(C) तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम

(D) रिलायंस इंडस्ट्रीज

Correct Answer : C

Q :  

दावोस में विश्व आर्थिक मंच में किस राज्य सरकार ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों की 23 कंपनियों के साथ 30,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) महाराष्ट्र

(B) पश्चिम बंगाल

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

मर्चेंट सेगमेंट में मुख्य रूप से केमिस्ट और फार्मेसियों पर लक्षित सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की एक नई श्रृंखला शुरू करने के लिए किस बैंक ने Retailio के साथ भागीदारी की है?

(A) एचडीएफसी बैंक

(B) यस बैंक

(C) कोटक महिंद्रा बैंक

(D) आईसीआईसीआई बैंक

Correct Answer : A

Q :  

शिवाजी पटनायक का हाल ही में निधन हो गया। वह एक ___________ थे।

(A) कवि

(B) कोरियोग्राफर

(C) राजनेता

(D) निदेशक

Correct Answer : C

Q :  

किशोर जयरामन (Kishore Jayaraman) को ब्रिटिश उप उच्चायोग की महारानी द्वारा मानद अधिकारी ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) प्राप्त हुआ है। वह निम्नलिखित में से किस कंपनी के लिए भारत और दक्षिण एशिया के राष्ट्रपति हैं?

(A) फेरारी

(B) फोर्ड

(C) रोल्स-रॉयस

(D) मर्सिडीज बेंज

Correct Answer : C

Q :  

JSW ग्रुप के एक ई-कॉमर्स उद्यम JSW One Platforms ने _________ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

(A) रश्मि देसाई

(B) रौनक सिंह

(C) दिनकर सिंह

(D) गौरव सचदेवा

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस भारतीय को टाइम पत्रिका द्वारा 2022 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में टाइटन्स श्रेणी के तहत नामित किया गया है?

(A) करुणा नंदी

(B) गौतम अदाणी

(C) खुर्रम परवेज

(D) मुकेश अंबानी

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस भारतीय को टाइम पत्रिका द्वारा 2022 के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में लीडर्स श्रेणी के तहत नामित किया गया है?

(A) रतन टाटा

(B) नीता अंबानी

(C) नरेंद्र मोदी

(D) खुर्रम परवेज

Correct Answer : D

Q :  

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जोस रामोस-होर्टा (Jose Ramos-Horta) ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

(A) पूर्वी तिमोर

(B) मलेशिया

(C) इंडोनेशिया

(D) पापुआ न्यू गिनी

Correct Answer : A

Q :  

22 से 26 मई तक स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया?

(A) के राजारामन

(B) पीयूष गोयल

(C) वी एम क्वात्रा

(D) हर्षवर्धन श्रृंगला

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today