राजस्थान की अर्थव्यवस्था जीके प्रश्न

Rajesh Bhatia2 years ago 1.9K Views Join Examsbookapp store google play
Economy of Rajasthan GK Questions
Q :  

केसरपुरा , पाटन तथा तलवाड़ा प्रसिद्ध है ।  

(A) जिप्सम के लिए

(B) चूना पत्थर के लिए

(C) रॉक फॉस्फेट के लिए

(D) तामड़ा के लिए


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन भारत में राजकोषीय नीति का निर्माण करता है?  

(A) आर.बी.आई.

(B) सेबी

(C) वित्त मंत्रालय

(D) नीति आयोग


Correct Answer : C

Q :  

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी साक्षरता दर क्या थी ?

ग्रामीण                   शहरी

(A) 67.3 % - 76.2 %

(B) 71.7 % - 78.5 %

(C) 61.4 % - 79.7 %

(D) 64.8 % - 72.5 %


Correct Answer : C

Q :  

परम्परागत कृषि विकास योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) सिंचाई के लिए परम्परागत विधियों को अपनाना।

(B) जैविक खेती को प्रोत्साहित करना।

(C) वर्षा जल के संरक्षण की - तकनीक को अपनाना।

(D) कृषि में यांत्रिक विधियों के प्रयोग को कम करना


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या से सम्बन्धित सही है ?  
 ( 1 ) बच्चों का लिंगानुपात -888
 ( 2 ) महिला साक्षरता का प्रतिशत - 52.1
 ( 3 ) अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत –16.9
 ( 4 ) नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत - 25.1

(A) 1 और 2 सही

(B) 3 और 4 सही

(C) 1 , 2 और 3 सही

(D) 2 , 3 और 4 सही


Correct Answer : A

Q :  

राजस्थान में नियोजन अर्थव्यवस्था का प्रारंभ हुआ है 

(A) प्रथम योजना

(B) द्वितीय योजना

(C) तृतीय योजना

(D) Fifth Plan


Correct Answer : A

Q :  

निम्नमें से राजस्थान की औद्योगिकविकास हेतु वित्त प्रधान करने वाली संस्था है-

(A). रीको 

(B). राजसीको

(C). आर. एफ. सी. 

(D). रुड़ा 

(A) (A)(B)(C)

(B) (B)(C)(D)

(C) (A)(B)(D)

(D) (A) (B)(C)(D)


Correct Answer : D

Q :  

जीडीपी आर्थिक गतिविधि का वर्णन करने वाला एक शब्द है। इसका अर्थ क्या होता है ?

(A) Gross Domestic Profit

(B) Gross Domestic Plan

(C) Gross Domestic Process

(D) Gross Domestic Product


Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1970

(B) 1975

(C) 1980

(D) 1985


Correct Answer : B

Q :  

सितम्बर 2020 तक राजस्थान में बैंक कार्यालय/शाखाओं की संख्या कितनी थी?

(A) 7685

(B) 8020

(C) 7832

(D) 7680


Correct Answer : A

Showing page 3 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: राजस्थान की अर्थव्यवस्था जीके प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully