महत्वपूर्ण राजस्थान भूगोल प्रश्न और उत्तर

Important Rajasthan Geography Questions and Answers
Q :  

थॉर्नवेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौनसा कूट उष्णकटिबन्धीय मरुस्थलीय (जैसलमेर) जलवायु को दर्शाता है?

(A) DA'w

(B) CA'w

(C) DB'w

(D) EA'd


Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा (मिट्टी - जिले) सुमेलित नहीं है?

(A) मध्यम काली - बूंदी, बारां

(B) लाल लोमी - डूंगरपुर, उदयपुर

(C) लाल और पीली - झालावाड़, कोटा

(D) भूरी रेतीली कछारी - भरतपुर, अलवर


Correct Answer : C

Q :  

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
 सूची-I (वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र) 
 1. सुन्धा माता
 2. गुड़ा विश्नोईयान
 3. गोगेलाव 
 4. बीड़
 सूची - II (जिला)
 a. झुन्झुनू 
 b. नागौर
 C. जोधपुर 
 d.जालोर – सिरोही
 कूट -

(A) 1- (d), 2- (c), 3- (a), 4-(b)

(B) 1- (d), 2- (c), 3- (b), 4- (a)

(C) 1- (a), 2-(b), 3- (d), 4-(c)

(D) 1- (a), 2-(b), 3- (c), 4- (d)


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राजस्थान के आन्तरिक अपवाह तन्त्र से सम्बंधित नहीं है?

(A) कान्तली

(B) काकनी

(C) मेढा

(D) डाई


Correct Answer : D

Q :  

केन्द्रिय भेड़ और ऊन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) अलवर

(B) मालपुरा

(C) अविकानगर

(D) जयपुर


Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज - खनन क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?

(A) गारनेट - राजमहल

(B) पन्ना - राजगढ़

(C) घीया पत्थर - ऋषभदेव

(D) रॉक फॉस्फेट - सलादीपुरा


Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय चोटी सिरोही जिले में अवस्थित नहीं है?

(A) कमलनाथ

(B) अचलगढ़

(C) सेर

(D) देलवाड़ा


Correct Answer : A

Q :  

पश्चिमी रेतीले मैदान की पूर्वी सीमा निर्धारित होती है-

(A) 30 सेमी वर्षा रेखा से

(B) 50 सेमी वर्षा रेखा से

(C) 60 सेमी वर्षा रेखा से

(D) 20 सेमी वर्षा रेखा से


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा ( अनुसंधान संस्थान - अवस्थिति ) सुमेलित नहीं है?

(A) राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र - सेवर

(B) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान - जोधपुर

(C) राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र - बीछवाल

(D) राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र - तिजारा


Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से कौन सी राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सिंचाई परियोजना है?

(A) पाँचना

(B) सोम, कमला, अम्बा

(C) जवाई

(D) सिद्धमुख


Correct Answer : B

Showing page 2 of 5

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

      Report Error: महत्वपूर्ण राजस्थान भूगोल प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully