RSMSSB जूनियर इंजीनियर भर्ती 2020 - 1219 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें!

4 years ago 5.5K द्रश्य
rsmssb junior engineer recruitment 2020

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर(JE) के अनेक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। बता दें कि इस भर्ती में सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और मैकेनिकल इंजीनियर के लिए कुल 1219 रिक्तियां उपलब्ध है। जेईएन भर्ती 2020 के तहत चार विभागों सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD), जल संसाधन विभाग (WRD), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) और राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (RSAMB) में भर्ती होनी है।

ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं।

राजस्थान जेईएन जॉइंट सीधी भर्ती परीक्षा-2020

RSMSSB ने पहले फरवरी माह में प्रकाशित किये गए विज्ञापन द्वारा कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2020 हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये थे, जिसमें ऑनलाइन आवेदन करनें की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2020 निर्धारित की गई थी। लेकिन दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण बोर्ड द्वारा भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया रोक दी गई थी। बता दें कि अब फिर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है, इसके तहत अब उम्मीदवारों को 15 दिन का और समय दिया जा रहा है।ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां निम्न प्रकार है:-

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 24 जुलाई 2020
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 8 जुलाई 2020(रात्रि 11:59 बजे तक)

रिक्ति संबंधित पात्रता मापदंड:

राजस्थान जेईएन भर्ती 2020 के लिए अधिक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, चयन मापदंड, रिक्तियां और अन्य विवरण नीचे दिये गए है। उम्मीदवार नीचे स्क्रॉल करके सभी विवरण यहां देख सकते हैं -

पद का नाम

पद की संख्या

योग्यता 

वेतनमान

जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल)

1219 (गैर अनुसूचित क्षेत्र-1114, अनुसूचित क्षेत्र-105)

सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और डिप्लोमा पास। 

पे-मैट्रिक्स लेवल 10 एंव प्रारंभिक वेतन 33800रु प्रतिमाह

नोट – उम्मीदवार को देवनागरी लिपी में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान एंव राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

यदि आप लैब टेक्नीशियन / रेडियोग्राफर की नौकरी के लिए इच्छुक हैं, तो यहां लैब टेक्नीशियन / रेडियोग्राफर के लिए RSMSSB रिक्रूटमेंट 2020 देखें।

आयु सीमा एंव छूट - 

अभ्यर्थियों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2021 को आधार मानकर की जाएगी।

  • न्युनतम आयु 18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु 40 वर्ष 

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन पिछले तीन वर्ष से न होने के कारण समस्त वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की और छू दी जाएगी।

आवेदन परीक्षा शुल्क - 

  • सामान्य वर्ग, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए – 450रु।
  • राजस्थान के नॉन-क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए – 350रु।
  • समस्त विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनु.जाति/ अनु.जनजाति के आवेदकों के लिए – 250रु।
  • जिनके परिवार की सालाना आय 2.50 लाख रु से कम है, के लिए अनु.जाति/ अनु.जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क – 250रु।

चयन प्रक्रिया – 

उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार होगा:-

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू

बोर्ड द्वारा डिग्री और डिप्लोमा की परीक्षा, परीक्षा बोर्ड द्वारा आवंटित अलग-अलग परीक्षा केंद्रो पर आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा की तीथि, समय और स्थान के संबंध में सूचना बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से दि जाएगी, इसलिए आवेदक समय-समय वेबसाइट की जांच करते रहें।

आवेदन कैसे करें – 

इच्छुक आवेदन 24 जून से 08 जुलाई 2020 तक निम्नलिखित चरणों के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 प्रारंभ में, RSMSSB की आधिकारिक साइट पर जाएँ जो www.sso.rajasthan.gov.in है।
  • स्टेप-2 आपको RSMSSB Raj. SSO ID और पासवर्ड मिलेगा।
  • स्टेप-3 अब Raj. SSO पोर्टल पर लॉगिन करें, उस परीक्षा का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं।
  • स्टेप-4 बाद में, सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-5 RSMSSB जेईएन परीक्षा शुल्क का भूगतान करें।
  • स्टेप-6 इसके अलावा, आगे के उपयोग के लिए अपने RSMSSB JEN भर्ती फॉर्म 2020 और SSO ID पासवर्ड को साथ रखें।
  • स्टेप-7 अंत में, भरे हुए RSMSSB JEN भर्ती आवेदन पत्र 2020 का प्रिंट आउट लें। 

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन अप्लाई

यहां क्लिक करें(24 जून को एक्टिव होगा)

री-ओपन ऑनलाइन डेट नोटिस

यहां क्लिक करें

वैकेंसी पोसपोंड नोटिस

यहां क्लिक करें

वैकेंसी नोटिस-2

यहां क्लिक करें

डिटेल नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

वैकेंसी नोटिस-1

यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

दोस्तों, हमारी सलाहनुसार आप अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन-फॉर्म अंतिम रुप से भरने से पूर्व उसकी एंट्री से आश्वस्त हो लें कि सभी एंट्री सही-सही भरी गई है, क्यों कि आवेदन द्वारा आवेदन में भरी गई एंट्री को ही सही मानकर आगे की कार्यवाही की जाएगी, इसलिए एप्लीकेशन-फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।

RSMSSB जेईएन भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। साथ ही इस नोटिफिकेशन ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

ऑल द बेस्ट!!

इन टैब में से चुनें।