SSC Exam Calendar 2023-24 - Exam Dates

NEW SSC Exam Calendar 2023

SSC Calendar 2023 Out: Waiting for SSC Exam dates for 2023 & 24 by the Staff Selection Commission? Now your wait is over.

  Q :  

एक कांपेक्ट डिस्क (CD) किस प्रकार की डाटा भंडारण पद्धति होती है ?

(A) चुंबकीय

(B) प्रकाशिक

(C) वैद्युत

(D) विद्युत यांत्रिक


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?

(A) इन्फोसीस टेक्नॉलोजीज

(B) विप्रो

(C) एच. सी. एल. इन्फोसिस्टम्स

(D) आई.बी.एम.


Correct Answer : C

Q :  

मनुष्य के शरीर की सर्वाधिक शक्तिशाली पेशी है?

(A) अंगुली

(B) पाँव

(C) जबड़ा

(D) कलाई


Correct Answer : C

Q :  

नैनो टेक्नॉलोजी उन पदार्थों से सम्बन्धित है, जिनकी विमाएँ हैं

(A) 10-3 मी तक

(B) 10-6 मी तक

(C) 10-9 मी तक

(D) 10-12 मी तक


Correct Answer : C

Q :  

कंप्यूटर में ‘आई सी’ का अर्थ होता है

(A) एकीकृत आवेश

(B) एकीकृत धारा

(C) एकीकृत परिपथ

(D) आंतरिक परिपथ


Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन सा है, जिसने सूचना प्रदर्शन का नया रूप सृजित किया जिसे World Wide Web कहा जाता है?

(A) बोब कह

(B) टिम बरनर्स-ली

(C) रॉबर्ट मोरिस जूनियर

(D) माइकल डेरटूजस


Correct Answer : B

Q :  

डिस्क पर भंडारण हेतु किसी डाटा फाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संसाधन को क्या कहते हैं?

(A) प्रवर्धन

(B) न्यूनीकरण

(C) संपीडन

(D) विरलन


Correct Answer : D

Q :  

किसी संगठन के ‘इन्ट्रोडक्टरी वेब पेज’ को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?

(A) पोर्टल

(B) वोर्टल

(C) होमपेज

(D) वेबसाइट


Correct Answer : C

Q :  

निम्नोक्त में से कौन-सी, दूरसंचार की ‘मूल्य जुड़ी’ सेवा नहीं मानी जाती?

(A) इलेक्टग्रॅनिक मेल

(B) एस.टी.डी.

(C) फैक्स

(D) रेडियो-पेजिंग सेवा


Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस विशिष्टि के अनुसार किसी पीसी के सीडी रोम ड्राइव का वर्गीकरण किया जाता है ?

(A) सॉफ्टवेयर बंडल

(B) डाटा अंतरण दर

(C) स्मृति क्षमता

(D) अभिधारण काल


Correct Answer : B

Q :  

पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी?

(A) कोबोल

(B) बेसिक

(C) फॉरट्रॉन

(D) पास्कल


Correct Answer : C

Q :  

ई-मेल का जनक किसे माना जाता है?

(A) बिल गेट्स

(B) आर्थर सी.क्लार्क

(C) रे टॉमल्सिन

(D) सबीर भाटिया


Correct Answer : C

Showing page 1 of 3

    Choose from these tabs.

    You may also like

      Report Error: SSC Exam Calendar 2023-24 - Exam Dates

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully