Get Started

अधिकतर पूछे जाने वाले सामान्य जीके प्रश्न

2 years ago 1.5K Views
Q :  

पोलवाल्ट के बादशाह सर्गेई बुबका का सम्बन्ध किस देश से है ?

(A) युक्रेन

(B) इटली

(C) रूस

(D) बेलारूस

Correct Answer : D

Q :  

प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी एडसन एरेंट्स डी नासीमेन्टो (ब्लैक पर्ल) का सम्बन्ध किस देश से है ?

(A) अर्जेटीना

(B) बेल्जियम

(C) पुर्तगाल

(D) ब्राजील

Correct Answer : D

Q :  

ब्लैक पर्ल किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) स्नूकर

(B) फुटबॉल

(C) घुड़दौड़

(D) गोल्फ

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित मे से विषम ख़िलाड़ी कौन है ?

(A) नारायण कार्तिकेयन

(B) विजय हजारे

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) सुनील गावस्कर

Correct Answer : A

Q :  

प्रसिद्ध मुक्केबाज मोहम्मद अली की पुत्री लैला अली किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) टेनिस

(B) शतरंज

(C) मुक्केबाजी

(D) तैराकी

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा भारत का पहला मैपिंग उपग्रह था

(A) कार्टोसैट 1

(B) आर्यभट

(C) भास्कर-II

(D) इनसैट1ए

Correct Answer : A

Q :  

तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक मिसाइल जिसका राजस्थान में डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक परीक्षण किया था, वह है 

(A) अग्नि

(B) नाग

(C) कोबरा

(D) टोफान

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक किसे कहा जाता है?

(A) अब्दुल कलाम

(B) राकेश शर्मा

(C) विक्रम साराभाई

(D) होमी भाभा

Correct Answer : C

Q :  

1831 में, बिजली प्रौद्योगिकी में उपयोग के लिए व्यापक हो गई जब ________ ने इलेक्ट्रिक डायनेमो बनाया।

(A) बेंजामिन फ्रैंकलिन

(B) एलेसेंड्रो वोल्टा

(C) माइकल फैराडे

(D) थॉमस एडिसन

Correct Answer : C

Q :  

एफएम रेडियो का आविष्कार किसने किया था?

(A) एडविन हॉवर्ड आर्मस्ट्रांग

(B) एडवर्ड हेनरिक आर्मस्ट्रांग

(C) लुईस थेरॉक्स

(D) एडम ऐंटर

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today