Get Started

अधिकतर पूछे जाने वाले सामान्य जीके प्रश्न

2 years ago 1.5K Views
Q :  

रेलवे इंजन का आविष्कार किसने किया था?

(A) चार्ल्स बैबेज

(B) आइजैक न्यूटन

(C) जेम्स वाट

(D) जॉर्ज स्टीफेंसन

Correct Answer : D

Q :  

टेलीफोन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया ?

(A) एलेक्जेण्डर ग्राहम बेल

(B) जे.एल.बेयर्ड

(C) स्टीवेन्सन

(D) न्यूटन

Correct Answer : A

Q :  

2017 में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने एक मिशन में 104 उपग्रह भेजे?

(A) रूसी एजेंसी

(B) नासा

(C) इसरो

(D) चीन अंतरिक्ष एजेंसी

Correct Answer : C

Q :  

रावतभाटा परमाणु संयंत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? 

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) मध्य प्रदेश

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : A

Q :  

किस भारतीय वैज्ञानिक को न केवल नोबेल पुरस्कार अपितु भारत रत्न भी प्राप्त करने का सम्मान प्राप्त है?

(A) डॉ.विक्रम साराभाई

(B) डॉ.जे.सी.बोस

(C) डॉ.सी.वी.रमन

(D) डॉ.होमी जहाँगीर भाभा

Correct Answer : C

Q :  

कौनसा एक मात्र महाद्वीप है जिससे कर्क रेखा भूमध्य रेखा और मकर रेखा गुजरती है?

(A) अफ्रीका

(B) एशिया

(C) उत्तरी अमेरिका

(D) यूरोप

Correct Answer : A

Q :  

ब्राउन जल प्रपात कहाँ स्थित है?  

(A) स्विट्ज़रलैण्ड

(B) पेरू

(C) नॉवे

(D) न्यूज़ीलैण्ड

Correct Answer : D

Q :  

'माउंट पोपा' ज्वालामुखी स्थित है -

(A) इटली में

(B) जापान में

(C) म्यानमार में

(D) इण्डोनेशिया में

Correct Answer : C

Q :  

विश्व में सर्वाधिक भूकंपों की पेटी है -

(A) परि अटलाण्टिक मेखला

(B) परि प्रशांत मेखला

(C) मध्य महाद्वीपीय मेखला

(D) मध्य महासागरीय मेखला

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा ज्वालामुखी पहाड़ का उदाहरण नहीं है?

(A) माउंट ब्लैक

(B) माउंट किलिमंजारो

(C) माउंट एटना

(D) माउंट फूजियामा

Correct Answer : A

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today