Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.2K Views
Q :  

कैलोरी की मापन इकाई है ?

(A) ऊष्मा

(B) ठोस

(C) तरल

(D) ध्वनि

Correct Answer : A

Q :  

घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?

(A) श्रेणी (Series) क्रम में

(B) समान्तर (Parallel) क्रम में

(C) मिश्रित क्रम में

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है ?

(A) क्रोमियम

(B) टंगस्टन

(C) ताँबा

(D) जस्ता

Correct Answer : B

Q :  

एस. आई. में बल का मात्रक क्या है ?

(A) जूल

(B) न्यूटन

(C) वाट

(D) घन सेन्टीमीटर

Correct Answer : B

Q :  

यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है ?

(A) ट्रान्सफॉर्मर

(B) आमीटर

(C) गेल्वेनोमीटर

(D) डायनमो

Correct Answer : D

Q :  

सल्फर का उपयोग होता है ?

(A) डायनामाइट

(B) गनपॉउडर

(C) बारूद

(D) उपर्युक्त सभी में

Correct Answer : D

Q :  

ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ?

(A) सोना

(B) एल्यूमिनियम

(C) चाँदी

(D) पीतल

Correct Answer : C

Q :  

केतली में लकड़ी का हेन्डल क्यों लगाते हैं ?

(A) फैशन की वजह से

(B) लकड़ी ताप का कुचालक है और हैन्डल गर्म नहीं होता

(C) हल्का होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

'बायो गैस' का मुख्य अवयव है ?

(A) ईथेन

(B) अमोनिया

(C) मीथेन

(D) एथिलीन

Correct Answer : C

Q :  

नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?

(A) रैटिना के द्वारा

(B) आइरिस के द्वारा

(C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा

(D) कार्निया के द्वारा

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today