Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.2K Views
Q :  

साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

(A) सोडियम सल्फेट

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) सोडियम बाइकार्बोनेट

(D) अमोनियम क्लोराइड

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित उद्योग जिसमें अभ्रक एक कच्चे माल के रूप में है?

(A) सीमेंट

(B) शीशे और मिट्टी के बर्तन

(C) लोहा और स्टील

(D) विद्युतीय

Correct Answer : D

Q :  

पेट्रोल की आग को बुझाने का उत्तम साधन है—

(A) बेकिंग पाउडर

(B) कार्बन डाई आक्साइड

(C) बालू

(D) जल

Correct Answer : B

Q :  

क्षारीय घोल का Ph मान होता है।

(A) 7 से कम

(B) 7 से अधिक

(C) शून्य

(D) 7

Correct Answer : B

Q :  

रेशम पालन कहलाता है—

(A) एपीकल्चर

(B) सेरीकल्चर

(C) पीसीकल्चर

(D) हॉर्टीकल्चर

Correct Answer : B

Q :  

X-किरणों की खोज किसने की थी?

(A) फैराडे

(B) रोएंगटन

(C) एच.डेवी

(D) लैवोजियर

Correct Answer : B

Q :  

सामान्य बातचीत के दौरान ध्वनि का स्तर है

(A) 20 db

(B) 40 db

(C) 60 db

(D) 80 db

Correct Answer : C

Q :  

The food substances which get oxidised easily can be kept for longer duration by adding

(A) oxygen and keeping them in sun for few days

(B) nitrogen and keeping them in sun for few days

(C) oxygen and keeping them in airtight containers

(D) nitrogen and keeping them in airtight containers

Correct Answer : D

Q :  

पृथ्वी के वायुमंडल पर शुद्ध हवा में ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड के अनुमानित प्रतिशत हैं:

(A) 0.03%, 21% and 78% क्रमशः

(B) 78%, 21% and 0.03% क्रमशः

(C) 21%, 78% and 0.03% क्रमशः

(D) 21%, 7.8% and 0.03% क्रमशः

Correct Answer : C

Q :  

रूधिर वर्ग का पता लगाया था- 

(A) कार्ल लैंडस्टीनर ने

(B) पॉवलोव ने

(C) अलेग्जेंडर फ़्लेमिंग ने

(D) विलियम हार्वे ने

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today