Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.2K Views
Q :  

खाना पकाने वाले बर्तनों पर लकड़ी या बाकेलाइट  के हैंडल होते है क्योंकि

(A) ये हेंडल मजबूत होते है।

(B) लकड़ी और बेकेलाइट ऊष्मा के कुचालक होते है।

(C) ये हेंडल सुंदर दिखते हैं।

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से ?

(A) घर्षण बल

(B) गुरुत्वाकर्षण

(C) जड़त्व

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?

(A) सल्फर डाइऑक्साइड

(B) क्लोरीन

(C) नाइट्रोजन

(D) अमोनिया

Correct Answer : B

Q :  

कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ?

(A) विटामिन 'ए'

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) विटामिन 'सी'

(D) प्रोटीन

Correct Answer : D

Q :  

दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?

(A) 2

(B) 4

(C) 8

(D) अनन्त

Correct Answer : D

Q :  

पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?

(A) जड़त्वीय नियम के कारण

(B) घर्षण बल के कारण

(C) संवेग-संरक्षण के कारण

(D) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण

Correct Answer : B

Q :  

मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?

(A) आयतन

(B) द्रव्यमान

(C) भार

(D) घनत्व

Correct Answer : D

Q :  

मैक नम्बर सम्बन्धित है

(A) ध्वनि की गति से

(B) जलयान की गति से

(C) हवाई जहाज की गति से

(D) अन्तरिक्ष यान की गति से

Correct Answer : C

Q :  

बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?

(A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है

(B) इसका गलनांक अधिक होता है

(C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है

(D) उपर्युक्त सभी कारणों से

Correct Answer : D

Q :  

किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ?

(A) ओस्मियम

(B) टंगस्टन

(C) मोलिब्डिनम

(D) एल्यूमीनियम

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today