Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.4K Views
Q :  

भारत के उच्चत न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय————— पर बाध्यकारी हैं।

(A) किसी राज्य के क्षेत्र

(B) जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशा

(C) केवल जिला न्यायालयों

(D) भारत में सभी न्यायालयों

Correct Answer : D

Q :  

संसद में प्रश्नकाल किसे संदर्भित करता है

(A) बैठक के बाद दोपहर के भोजन के समय को

(B) बैठक के आखिरी घंटे को

(C) बैठक के दूसरे घंटे को

(D) बैठक के पहले घंटे को

Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) नागपुर

(B) भोपाल

(C) आग्रा

(D) अहमदाबाद

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुआ था ?

(A) 15 अगस्त 1947

(B) 6 अप्रैल 1980

(C) 26 जनवरी 1950

(D) अन्य

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) नई दिल्ली

(B) गुजरात

(C) झारखण्ड

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : A

Q :  

आम आदमी पार्टी का स्थापना कब हुआ ?

(A) 15 अक्तूबर 2012

(B) 26 नवम्बर 2012

(C) 17 दिसम्बर 2013

(D) अन्य

Correct Answer : B

Q :  

लोक सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?

(A) 25

(B) 30

(C) 35

(D) 18

Correct Answer : A

Q :  

योजना आयोग कब बनाई गयी ?

(A) 1945

(B) 1950

(C) 1947

(D) 1960

Correct Answer : B

Q :  

नीति आयोग कब बनाई गयी ?

(A) 1 जनवरी 2015

(B) 13 अप्रैल 2014

(C) 23 जून 2015

(D) अन्य

Correct Answer : A

Q :  

निर्मल भारत अभियान कब बनाई गयी थी ?

(A) 2005

(B) 1998

(C) 1999

(D) 1995

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today