Get Started

शीर्ष 500 सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 8.4K Views
Q :  

राष्ट्रीय विकास परिषद कब बनाई गयी ?

(A) Sept 1950

(B) Aug 1953

(C) Aug 1952

(D) Jan 1899

Correct Answer : C

Q :  

अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना निम्निलिखित में से किसके द्वारा की गई है ?

(A) राजा राममोहन राय

(B) सुभाषचन्द्र बोस

(C) महात्मा गांधी

(D) जवाहरलाल नेहरू

Correct Answer : C

Q :  

अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे ?

(A) दीवाना चमनलाल

(B) लाला राजपत राय

(C) स्वामी सहजानन्द

(D) जवाहरलाल नेहरू

Correct Answer : B

Q :  

भारत का ग्रैण्ड ओल्ड मैन किसे कहा जाता है ?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) महात्मा गांधी

(C) गोपालकृष्ण गोखले

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रस्तावना भारतीय संविधान का हिस्सा नहीं है ? 

(A) केशवानंद भारती केस

(B) एलआईसी ऑफ इंडिया केस

(C) बेरुबाड़ी बनाम यूनियन केस

(D) ( a ) और ( b ) दोनों

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित संशोधनो में से किसे भारत का ‘लघु संविधान’ भी कहा जाता है?

(A) 7 वा संशोधन

(B) 74 वा संशोधन

(C) 44 वा संशोधन

(D) 42 वा संशोधन

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय संविधान के किस मौलिक अधिकार में कहा गया है कि यदि किसी नागरिक को लगता है कि राज्य द्वारा उसके किसी मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है तो इस अधिकार का सहारा लेकर वह अदालत में जा सकता है?

(A) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार

(B) संवैधानिक उपचार का अधिकार

(C) शोषण के विरूद्ध अधिकार

(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Correct Answer : B

Q :  

नज़रबन्दी का अर्थ क्या है? 

(A) पूछताछ के बिना हिरासत में लेना

(B) संज्ञेय अपराध के लिए हिरासत में लेना

(C) पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाना

(D) पूछताछ के बाद हिरासत में लिया जाना

Correct Answer : A

Q :  

"मेरे पास खून, पसीना और आँसू के अतिरिक्त देने के लिए कुछ भी नहीं है " यह किसने कहा ?

(A) लॉर्ड नेल्सन

(B) नेपोलियन

(C) चर्चिल

(D) सुभाषचन्द्र बोस

Correct Answer : C

Q :  

सुभाषचन्द्र बोस ने कब कांग्रेस की अध्यक्षता से त्यागपत्र दिया था ?

(A) 1947

(B) 1950

(C) 1939

(D) 1937

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today