Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 18 सितंबर से 24 सितंबर

3 years ago 2.6K Views
Q :  

विश्व ईवी दिवस हर साल 9 सितंबर को मनाया जाता है। पहला विश्व ईवी दिवस _________ में मनाया गया था।

(A) 2021

(B) 2020

(C) 2019

(D) 2018

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में किस राज्य के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का उद्घाटन किया गया है?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

Correct Answer : D

Q :  

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने हाल ही में महाराष्ट्र में ग्रामीण कनेक्टिविटी के सुधार को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त वित्तपोषण के रूप में कितनी राशि के ऋण को मंजूरी दी है?

(A) 150 मिलियन अमरीकी डालर

(B) 100 मिलियन अमरीकी डालर

(C) 250 मिलियन अमरीकी डालर

(D) 300 मिलियन अमरीकी डालर

Correct Answer : D

Q :  

भेल ने किस शहर में भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया उच्च राख कोयला गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयंत्र स्थापित किया है?

(A) चेन्नई

(B) हैदराबाद

(C) कोलकाता

(D) पुणे

Correct Answer : B

Q :  

IDFC फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ का नाम बताइए, जिन्हें अगले तीन वर्षों के लिए आरबीआई द्वारा इस पद पर फिर से नियुक्त किया गया है।

(A) श्याम श्रीनिवासनी

(B) रवनीत गिल

(C) जे पैकीरिसामी

(D) वी. वैद्यनाथनी

Correct Answer : D

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (IRF) की भारतीय शाखा के अध्यक्ष बने है?

(A) अमित गोस्वामी

(B) राकेश चौधरी

(C) अब्दुल अहमद

(D) सतीश पारेख

Correct Answer : D

Q :  

एलआईसी के IPO के प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा कितने मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की गई है?

(A) 12

(B) 7

(C) 10

(D) 9

Correct Answer : C

Q :  

NIRF इंडिया रैंकिंग 2021 की समग्र श्रेणी रैंकिंग में किस संस्थान ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?

(A) आईआईटी मद्रास

(B) आईआईएससी बेंगलुरु

(C) एम्स दिल्ली

(D) जामिया हमदर्द

Correct Answer : A

Q :  

पूर्व ओलम्पियन एवं 1962 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे किस फुटबॉलर का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) विराट कोहली

(B) ओ चंद्रशेखर

(C) कपिल देव

(D) राजा राम

Correct Answer : B

Q :  

दिल्ली में शिक्षक एवं सितारवादक राजकुमार ने 30 घंटे तक लगातार सितार बजाकर अपना नाम किसमें दर्ज करा लिया है?

(A) लिमका बुक

(B) जेनेवा बुक

(C) गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड

(D) इंडिया बुक

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today