Get Started

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 18 सितंबर से 24 सितंबर

3 years ago 2.6K Views
Q :  

चीन ने अपने राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में किसके विचार शामिल करने एवं पढ़ाने को अनिवार्य कर दिया है?

(A) नरेंद्र मोदी

(B) इमरान खान

(C) ओबाम ओसाका

(D) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

Correct Answer : D

Q :  

वैश्विक संपत्ति सलाहकार फर्म कुशमैन-वेकफील्ड की ओर से जारी विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2021 में कौन से देशों ने प्रथम तीन स्थान हासिल किये हैं?

(A) चीन (प्रथम), भारत (द्वितीय) एवं अमेरिका (तृतीय

(B) रूस

(C) फ़्रांस

(D) कनाडा

Correct Answer : A

Q :  

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक 1 करोड़ इंटर्नशिप के मौके देने के अभियान के अंतर्गत आज के दिन को किस दिन के रूप में मनाने की घोषणा की है?

(A) AICTE इंटर्नशिप डे

(B) DRDO इंटर्नशिप डे

(C) MASS इंटर्नशिप डे

(D) MNIT इंटर्नशिप डे

Correct Answer : A

Q :  

न्यूयार्क की पहली महिला गवर्नर के रूप में किसने शपथ ले ली है?

(A) विराट कोहली

(B) कपिल देव

(C) कैथी होचुल

(D) राजा राम

Correct Answer : C

Q :  

भारत द्वारा अफगानिस्तान में लोगों को एयरलिफ्ट करने के अभियान को क्या नाम दिया गया है?

(A) ऑपरेशन शक्ति

(B) ऑपरेशन देवी

(C) ऑपरेशन देवता शक्ति

(D) ऑपरेशन देवी शक्ति

Correct Answer : D

Q :  

आईआईटी मद्रास ने भारत की पहली स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर को विकसित किया है उसको क्या नाम दिया गया है?

(A) नियोबोल्ट

(B) सेवाडल

(C) मोदी

(D) कियारा

Correct Answer : A

Q :  

केंद्र सरकार ने नए बनाये गए सहकारिता मंत्रालय का संयुक्त सचिव किसे नियुक्त किया है?

(A) अभय कुमार सिंह

(B) विराट कोहली

(C) कपिल देव

(D) राजा राम

Correct Answer : A

Q :  

उत्तर प्रदेश सरकार ने राम मंदिर तक जाने वाले मार्ग का नाम किस पूर्व मुख्यमंत्री के नाम रखने की घोषणा की है?

(A) कल्याण सिंह

(B) विराट कोहली

(C) कपिल देव

(D) राजा राम

Correct Answer : A

Q :  

केंद्र सरकार ने 6 लाख करोड़ रूपए की किस योजना को लॉन्च किया है?

(A) मोनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना

(B) नेशनल पाइपलाइन योजना

(C) नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना

(D) नेशनल मोनेटाइजेशन योजना

Correct Answer : C

Q :  

किस पूर्व भारतीय फुटबॉलर का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

(A) विराट कोहली

(B) कपिल देव

(C) राजा राम

(D) सैयद शाहिद हकीम

Correct Answer : D

    

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today