भारत के संविधान के लिए अभ्यास प्रश्न

Babu Lal Kumawat6 months ago 1.3K Views Join Examsbookapp store google play
Constitution of India Questions
Q :  

शुरुआत में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे?

(A) 8

(B) 6

(C) 7

(D) 4


Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित आपातकालीन श्रेणियों में से कौन सा अभी तक घोषित नहीं किया गया है?

(A) राष्ट्रीय आपातकाल

(B) संवैधानिक मशीनरी के विफल होने से आपातकाल

(C) वित्तीय आपातकाल

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं


Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने का प्रावधान किस अनुच्छेद में दिया गया है?

(A) अनुच्छेद-61

(B) अनुच्छेद-75

(C) अनुच्छेद-72

(D) अनुच्छेद-53


Correct Answer : A

Q :  

भारत का संविधान कब लागू हुआ -

(A) 26 दिसम्बर 1949 में

(B) 26 जनवरी 1950 में

(C) 15 अगस्त 1945 में

(D) 26 सितम्बर 1955 में


Correct Answer : B

Q :  

लोकसभा की कार्यवाही के संचालन के लिए आवश्यक गणपूर्ति क्या है ?

(A) कुल सदस्य संख्या का 1/4 वाँ भाग

(B) कुल सदस्य संख्या का 2/3 वाँ भाग

(C) कुल सदस्य संख्या का 1/3 वाँ भाग

(D) कुल सदस्य संख्या का 1/10 वाँ भाग


Correct Answer : D

Q :  

भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद में एक मंत्रिपरिषद् का प्रावधान है जो कि राष्ट्रपति को उसके कार्यों के निर्वहन में सहायता प्रदान करेगा?

(A) अनुच्छेद 74

(B) अनुच्छेद 78

(C) अनुच्छेद 79

(D) अनुच्छेद 80


Correct Answer : A

Q :  

भारतीय संविधान की जिस सूची में 'कृषि एवं सिंचाई' को शामिल किया गया है, वह है

(A) संघ सूची

(B) राज्य सूची

(C) समवर्ती सूची

(D) अवशिष्ट विषय


Correct Answer : B

Q :  

संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय को 'अभिलेख न्यायालय' का स्थान दि गया है?

(A) 129

(B) 130

(C) 137

(D) 143


Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान के तहत अनुच्छेद 21-ए रखा गया था?

(A) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1993

(B) 86वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2002

(C) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976

(D) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978


Correct Answer : B

Q :  

भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किसकी स्थापना  हेतु उसका उल्लेख नहीं  किया गया है?

(A) नीति आयोग

(B) संघ लोक सेवा आयोग

(C) वित्त आयोग

(D) चुनाव आयोग


Correct Answer : A

Showing page 2 of 5

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

      Report Error: भारत के संविधान के लिए अभ्यास प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully