सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2022

General Knowledge Questions with Answers 2022
Q :  

भारत के मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु क्या है ?

(A) 60 वर्ष

(B) 65 वर्ष

(C) 55 वर्ष

(D) 62 वर्ष


Correct Answer : B

Q :  

भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है ?

(A) चण्डीगढ़

(B) दिल्ली

(C) पाण्डिचेरी

(D) लक्षद्वीप


Correct Answer : B

Q :  

राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है ?

(A) एक माह के अंदर

(B) छह माह के अंदर

(C) एक वर्ष के अंदर

(D) दो माह के अंदर


Correct Answer : A

Q :  

भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आजतक कितनी बार की गई है ?

(A) 5 बार

(B) 3 बार

(C) 1 बार

(D) कभी नहीं


Correct Answer : D

Q :  

किसी राज्य में सामन्यतः किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?

(A) सीधे राष्ट्रपति से

(B) राज्य के राज्यपाल से

(C) कार्यकारी सरकार से

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से वह समिति कौनसी जिसमें राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता है ?

(A) सार्वजिनक उपक्रम समिति

(B) नियम समिति

(C) प्राक्कलन समिति

(D) लोक लेखा समिति


Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है ?

(A) लोक लेखा समिति

(B) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा

(C) प्राक्कलन समिति

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : B

Q :  

भारत में न्यायपालिका का स्वरूप है ?

(A) विकेन्द्रीकृत

(B) एकीकृत

(C) सामूहिक

(D) व्यावहारिक


Correct Answer : B

Q :  

सर्वोच्च न्यायालय कौन-सा प्रलेख जारी नहीं कर सकता है ?

(A) निषेधाज्ञा

(B) परमादेश

(C) प्रतिषेध

(D) परमादेश


Correct Answer : A

Q :  

सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है ?

(A) सहायक अनुदान

(B) आकस्मिकता निधि

(C) लोक लेखा

(D) संचित निधि


Correct Answer : D

Showing page 2 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर 2022

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully