IBPS RRB अधिसूचना 2021 - IBPS RRB-X 10398 रिक्तियों के लिए भर्ती !!

Nirmal Jangid3 years ago 1.3K Views Join Examsbookapp store google play
IBPS RRB X Notification 2021

प्रिय उम्मीदवारों,

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने विभिन्न राज्यो के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB-X) में ग्रुप “A” ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) तथा ग्रुप “B” ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपर्पज) के पदो पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए कुल 10398 रिक्तियों पर योग्य युवाओं से आवेदन मांगे है।

अगर आप भी IBPS के माध्यम से बैंकिंग सेक्टर में गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहें, तो भर्ती परीक्षा में जुड़ने का यह सुनहरा मौका है। 

IBPS CRP (RRBs-X) भर्ती 2021 - महत्वपूर्ण तिथियाँ

निम्नलिखित भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून से प्रांरभ हो चूकी है, साथ ही पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

  • एक उम्मीदवार ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि ऑफिसर कैडर में उम्मीदवार किसी एक कैडर (स्केल-I या स्केल-II या स्केल-III) में ही आवेदन कर सकता है। बशर्ते, हर पद के लिए उम्मीदवार को अलग अलग आवेदन और फीस भुगतान करना होगा। 
  • इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रम

टेंटेटिव तिथि

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान की प्रारंभिक तिथि:

08-06-2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि:

28-06-2021

अपने आवेदन के विवरण में प्रिंटिंग और आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि: 

26-06-2021

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के डाउनलोड कॉल लेटर की तिथि:

09-07-2021

प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के आयोजन की तारीख: 

19 से 25-07-2021

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख:

जुलाई / अगस्त 2021

प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: 

अगस्त 2021

प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि: 

सितंबर 2021

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि – मेन / सिंगल: 

सितंबर 2021

ऑनलाइन सिंगल परीक्षा की टेंटेटिव तिथि:

सितंबर/ अक्टूबर 2021

मेन / सिंगल परीक्षा परिणाम की घोषणा (ऑफिसर स्केल I, II, III):

अक्टूबर 2021

इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर के डाउनलोड की तिथि (ऑफिसर स्केल I, II, III)

अक्टूबर / नवंबर 2021

इंटरव्यू की तिथि (ऑफिसर स्केल I, II, III): 

अक्टूबर / नवंबर 2021

प्रोविजनल अलॉटमेंट (ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज): 

जनवरी 2022

IBPS भर्ती पात्रता मापदंड

यहां भर्ती से संबंधित आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन फीस एवं चयन प्रक्रिया आदि सभी प्रकार का विवरण दिया गया है, जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आप आवेदन कर सकते हैं। ध्यान दें:-

पदों के नाम

पदों की संख्या

योग्यता

आयु सीमा (01.06.2021 को)

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज)

5134

मान्यता प्राप्त संस्था से बैचलर डिग्री 


18-28 वर्ष

ऑफिसर स्केल - I ( असिस्टेंट मैनेजर)

3922

18-30 वर्ष

ऑफिस स्केल - II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर मैनेजर) 

906

कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री

21-32 वर्ष













ऑफिस स्केल - II (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर)

59

50% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स / इनफार्मेशन / कंप्यूटर विज्ञान / IT में बैचलर डिग्री 

ऑफिसर स्केल -II (चार्टेड अकाउंटेंट)

32

ICAI इंडिया से CA पास

ऑफिसर स्केल -II (लॉ ऑफिसर)

27

लॉ में डिग्री (LLB) 50% अंकों के साथ और 2 साल की वकालत का अनुभव 

ऑफिसर स्केल -II (ट्रेजरी मैनेजर)

10

फाइनेंस में CA/MBA डिग्री 

ऑफिसर स्केल -II (मोर्केटिंग ऑफिसर)

43

मोर्केटिंग में MBA डिग्री 

ऑफिसर स्केल -II (एग्रीकल्चर ऑफिसर)

25

कृषि / बागवानी / डेयरी / पशुपालन / आदि में बैचलर डिग्री 

ऑफिसर स्केल -III (सीनियर मैनेजर)

210

50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्था से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री

21-40 वर्ष

कुल

10398

आयु में छूट:

  • SC/ST वर्ग के लिए आयु में 5 साल की छूट।
  • OBC वर्ग के लिए आयु में 3 साल की छूट।
  • दिव्यांगजन के लिए आयु में 10 साल की छूट।
  • Ex-सर्विसमेन वर्ग के लिए आयु में 8 साल की छूट।

आयु सीमा में छूट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

चयन प्रक्रिया:

विभिन्न पदों पर चयन प्रक्रिया अलग-अलग है: -

  • ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए – प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम
  • ऑफिसर स्केल I के लिए - प्रीलिम्स, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू
  • ऑफिसर स्केल- II और IIIके लिए - सिंगल लेवल की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

आवेदन शुल्क:

श्रेणी

फीस

अन्य सभी के लिए

₹850/-

ऑफिसर स्केल-I, II & III (SC/ST/PWBD उम्मीदवारों के लिए)

₹175/-

ऑफिस असिस्टेंट (SC/ST/PWBD/EXSM उम्मीदवारों के लिए)

₹175/-

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन मोड

आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे बताए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं: -

  • सबसे पहले, आपको IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट यानी www.ibps.in पर जाना होगा। (आप नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं)
  • होमपेज की सबसे ऊपरी पंक्ति पर दिखाई दे रहे Apply Online for CRP RRBs X लिंक पर क्लिक करें। 
  • आगे बढ़ें और अपनी पसंद के पद के अनुसार रजिस्ट्रेशन के उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, आपको ‘New Registration’ के लिए लिंक को दबाना होगा।
  • सभी आवश्यक विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉम भरें।
  • स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भुगतान के बाद, आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट किया गया है, और इसे "अस्थायी रूप से" स्वीकार किया जाएगा।
  • उम्मीदवार अपने स्वयं के रिकॉर्ड के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑफिस असिस्टेंट (ऑनलाइन अप्लाई)

रजिस्ट्रेशन | लॉगइन

ऑफिसर स्केल-I(ऑनलाइन अप्लाई)

रजिस्ट्रेशन | लॉगइन

ऑफिसर स्केल- II और III(ऑनलाइन अप्लाई)

रजिस्ट्रेशन | लॉगइन

एग्जाम पैटर्न

यहां क्लिक करें

सिलेबस

यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

आशा है कि आपको IBPS भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई है, जो कि काफी मददगार साबित होगी। ग्रामिण बैंको में प्रतिष्ठित पद पर सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए बिना समय गवाए आज ही आवेदन करें।

अगर आपको IBPS RRBs-X भर्ती 2021 से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो बेझिझक हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: IBPS RRB अधिसूचना 2021 - IBPS RRB-X 10398 रिक्तियों के लिए भर्ती !!

Please Enter Message
Error Reported Successfully