भारतीय अर्थव्यवस्था जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु

Indian Economy GK Questions for Competitive Exams
Q :  

किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ?

(A) क्राउथर

(B) ट्रेस्कॉट

(C) पीगू

(D) मार्शल


Correct Answer : C

Q :  

भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?

(A) 1904

(B) 1907

(C) 1905

(D) 1920


Correct Answer : A

Q :  

राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?

(A) राजीव गाँधी

(B) महात्मा गाँधी

(C) इंदिरा गाँधी

(D) जवाहरलाल नेहरू


Correct Answer : B

Q :  

भारत प्रमुख आयातक है ?

(A) दलहनों

(B) तिलहनों

(C) इनमें से दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहाँ से होता है ?

(A) नई दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) न्यूयॉर्क

(D) मुम्बई


Correct Answer : D

Q :  

इंटरनेट बैंकिंग के लिए आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला बैंक है:-

(A) पीएनबी

(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C) निगम बैंक

(D) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स


Correct Answer : A

Q :  

भारत में स्टॉक एक्सचेंजों की कुल संख्या है:-

(A) 21

(B) 22

(C) 23

(D) 24


Correct Answer : C

Q :  

4. निम्नलिखित में से किसे बैंकों द्वारा क्रॉस सेलिंग कहा जाएगा?

। पुराने क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड की बिक्री

2 द्वितीय एक जमाकर्ता को बीमा पॉलिसी की बिक्री

iii. किसी तीसरे पक्ष द्वारा प्रस्तुत किए गए चेक के बदले नकदी का बीमा।

(A) सिर्फ i

(B) i और ii

(C) ii और iii

(D) ऊपर के सभी


Correct Answer : D

Q :  

गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?

(A) रैगनर नर्क्स

(B) प्रो. फिशर

(C) इनमें से कोई नहीं

(D) प्रो. केन्स


Correct Answer : A

Q :  

तीसा की भयानक आर्थिक मंदी की अवधि क्या थी ?

(A) 1920-30

(B) 1929-33

(C) 1918-25

(D) 1998-2009


Correct Answer : B

Showing page 2 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: भारतीय अर्थव्यवस्था जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully