फिजिक्स जनरल नॉलेज क्वेश्चन: प्रतियोगी परीक्षा के लिए फिजिक्स GK प्रश्न

Rajesh BhatiaLast year 587.0K Views Join Examsbookapp store google play
Physics General Knowledge GK Questions
Q :  

एक लकड़ी झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?

(A) कम हो जाएगा

(B) अपरिवर्तित रहेगा

(C) अधिक हो जाएगा

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : A

Q :  

न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?

(A) संवेग संरक्षण का नियम

(B) गतिशीलता का नियम

(C) जड़त्व का नियम

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?

(A) घट जाता है

(B) बढ़ जाता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है


Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?

(A) चली हुई गोली

(B) खिंचा हुआ धनुष

(C) चलता हथौड़ा

(D) बहता हुआ पानी


Correct Answer : B

Q :  

जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है, इसका कारण है ?

(A) गुरुत्वाकर्षण बल

(B) घर्षण बल

(C) केन्द्रापसारी बल

(D) ऊष्मा


Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तित करता है ?

(A) आल्टरनेटर

(B) कन्डेन्सर

(C) ट्रान्सफ़ॉर्मर

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है ?

(A) बल एवं दाब

(B) भार एवं बल

(C) आवेग एवं संवेग

(D) कार्य एवं ऊर्जा


Correct Answer : A

Q :  

एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?

(A) बढ़ेगा

(B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा

(C) घटेगा

(D) उतना ही रहेगा


Correct Answer : D

Q :  

पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ?

(A) तेज चल सके

(B) स्थायित्व बढ़ाने के लिए

(C) शक्ति संरक्षण हेतु

(D) फिसलने की संभावना कम हो जाए


Correct Answer : B

Q :  

बल गुणनफल है ?

(A) द्रव्यमान और वेग का

(B) भार और त्वरण का

(C) द्रव्यमान और त्वरण का

(D) भार और वेग का


Correct Answer : C

Showing page 2 of 21

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: फिजिक्स जनरल नॉलेज क्वेश्चन: प्रतियोगी परीक्षा के लिए फिजिक्स GK प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully