शीर्ष 30 भारतीय भूगोल प्रश्न और उत्तर

Rajesh Bhatia2 years ago 2.2K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
Top 30 Indian Geography Questions and Answers
Q :  

किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान रखा दिया है?

(A) दिल्ली

(B) पश्चिम बंगाल

(C) असम

(D) उत्तराखंड


Correct Answer : C

Q :  

'भयंकर पचासा' पवनें संबंधित हैं- 

(A) पछुवा पवनों से

(B) उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से

(C) ध्रुवीय पवनों से

(D) व्यापारिक पवनों से


Correct Answer : A

Q :  

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

( i ) यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए बनायी गयी है।

( ii ) इसमें 26 विभिन्न बड़ी एवं मध्यम परियोजनाओं के माध्यम से 2.8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।

( iii ) नवनेरा बैराज इस परियोजना का अभिन्न हिस्सा है।

( iv ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया है।

कूट-

(A) ( ii ) एवं ( iii )

(B) ( i ) , ( ii ) . ( iii ) एवं ( iv )

(C) ( i ) , ( ii ) एवं ( iii )

(D) ( i ) एवं ( iii )


Correct Answer : C

Q :  

सूची -1 को सूची- II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए -

सूची -1 ( राष्ट्रीय पार्क )                     सूची- II ( स्थान )

( i ) मानरा राष्ट्रीय उद्यान                  ( a ) कर्नाटक

( ii ) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान            ( b ) केरल

( iii ) साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान      ( c ) असम

( iv ) वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य   ( d ) तमिलनाडु

कूट -

(A) ( i ) -( a ) , ( ii ) -( b ) , ( iii ) - ( c ) , ( iv ) - (d )

(B) ( i ) -( b ) , ( ii ) - ( d ) , ( iii ) - ( a ) , ( iv ) - (c )

(C) ( i ) - (d ) , ( ii ) - ( a ) , ( iii ) - ( c ) , ( iv ) - (b )

(D) ( i ) -( c ) , ( ii ) - ( a ) , ( iii ) - ( d ) , ( iv ) - (b )


Correct Answer : D

Q :  

भारत में सर्वाधिक लाख उत्पादक राज्य है-

(A) छत्तीसगढ़

(B) पश्चिम बंगाल

(C) मध्यप्रदेश

(D) झारखण्ड


Correct Answer : D

Q :  

आन्तरिक जल यातायात हेतु सबसे उपयुक्त एवं महत्वपूर्ण नदी है ?

(A) मिसीसिपी

(B) कांगो

(C) राइन

(D) ये सभी


Correct Answer : C

Q :  

सौरमण्डल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन है ?

(A) बुध

(B) पृथ्वी

(C) शुक्र

(D) मंगल


Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किसे 'पाँच सागरों का पत्तन' कहा जाता है ?

(A) ब्लाडीवोस्टक

(B) मास्को

(C) मरमस्क

(D) लेनिनग्राड


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में कौन टोकियो का बन्दरगाह है ?

(A) कोबो

(B) ओसाका

(C) नागोया

(D) याकोहामा


Correct Answer : D

Q :  

साइबेरिया क्षेत्र में समशीतोष्ण कोणधारी वन को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) टुण्ड्रा

(B) टैगा

(C) सवाना

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : B

Showing page 2 of 3

    इन टैब में से चुनें।

    आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

    लेखक के बारे में

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    और अधिक पोस्ट पढ़ें

      त्रुटि की रिपोर्ट करें: शीर्ष 30 भारतीय भूगोल प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully